27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर फटने से जातरुओं से भरी कार पलटी, एक ही परिवार के 3 की लोगों मौत

तारानगर कस्बे में राजगढ़ मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास जातरुओं से भरी एक कार का टायर फट जाने से पलट गई। जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व पांच घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Sep 12, 2024

तारानगर कस्बे में राजगढ़ मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास जातरुओं से भरी एक कार का टायर फट जाने से पलट गई। जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व पांच घायल हो गए।

तारानगर पुलिस थाने के एएसआई सुमेर सिंह मीणा ने बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ तहसील के गांव आसण्डा निवासी सत्यवान पुत्र चेतराम प्रजापत (62), उसकी पत्नी इसवंती देवी (55), पुत्र सागर प्रजापत (30) व आशीष प्रजापत (24), पुत्री पूजा (28) पत्नी हैपी प्रजापत, हरियाणा के जींद निवासी दामाद हैप्पी पुत्र बुधराम प्रजापत (30), दोहिता प्रियांश (ढाई साल) एवं नवीन पुत्र मेहर सिंह जाट (50) कार में सवार होकर तारानगर स्थित जोतराम मंदिर में धोक लगाने के लिए आ रहे थे।

शाम करीब सवा 4 बजे राजगढ़ मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास अचानक चलती कार का टायर फट जाने से पलट गई। जिससे उसमें सवार सत्यवान, नवीन व प्रियांश की मौके पर मौत हो गई व अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर डीएसपी मीनाक्षी भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक सत्यवान नवीन व प्रियांश के शवों को तारानगर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।