22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…churu sujanghar: सुजानगढ को जिला बनाने की मांग को लेकर तीन युवक टंकी पर चढे

बीदासर में सीकर नोखा स्टेट हाईवे पर कस्बे के पुराना बस स्टेण्ड पर पार्षद बेगराज नाई के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर जाम लगा दिया। जिला बनाने की मंाग को लेकर अपराह्न तीन बजे बाद तीन युवक सीकर नोखा रोड़ स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर सुजानगढ को जिला बनाने की मांग की।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Mar 22, 2023

चूरू. सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को सुजानगढ़, बीदासर, सालासर में विरोध जारी रहा। सुजानगढ़ में पांच दिन से बाजार बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि गुरुवार से बाजार खुलेंगे। इधर भीड़़ को बढ़ते हुए देख पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई है। बीकानेर व श्रीगंगानगर से करीब 110 जवान सुजानगढ़ पहुुंचे हैं। इससे पहले 170 जवान तैनात हैं। गांधी आश्रम के चेयरमैन सुभाष वेदी ने कहा कि जिले की मांग को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलेंगे। ठोस आश्वासन न मिलने पर शुक्रवार को गांधी समाधी स्थल दिल्ली में धरना देंगे। वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिलेंगे। बीदासर में सीकर नोखा स्टेट हाईवे पर कस्बे के पुराना बस स्टेण्ड पर पार्षद बेगराज नाई के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर जाम लगा दिया। जिला बनाने की मंाग को लेकर अपराह्न तीन बजे बाद तीन युवक सीकर नोखा रोड़ स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर सुजानगढ को जिला बनाने की मांग की।

 

 

करीब दो घण्टे बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद राय, भीम आर्मी सेना के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नोसरीया, शिक्षक मेघराज गुसाईवाल तथा परिवार के लोगों की समझाईश के बाद तीनों युवक टंकी से नीचे उतरे। सालासर सहित आस-पास के गांवों के सैंकड़ों लोग सड़कों पर डेरा डालकर बैठे हैं। सीकर – जयपुर हाईवे, सालासर – सुजानगढ़ नेशनल हाईवे छह दिनों से बंद है। लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जता रहे हैं। इस दौरान दीनदयाल गुलेरिया, विकाश ढुकिया, पूनमचंद गुलेरिया, मुकेश गोदारा, जाफर खान, रामदेवाराम, राजकुमार ढाका व भवानीसिंह शेखावत आदि सड़कों पर डटे हैं। बुधवार को पुलिस ने जाम खुलवा दिया है। सुजानगढ़ डिप्टी रामप्रताप विश्नोई व सालासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई पुलिस जाप्ते के साथ सीकर हाइवे पहुंचे। वहां पर उपस्थित लोगों को हटाकर रास्ते को खुलवाया दिया।