
चूरू। खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे पांच युवकों की कार रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव रामसरा की रोही में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार हादसे में हरियाणा के कैथल निवासी सोनू (35), सरसा निवासी श्याम बाबू (19) व झुंझनूं जिले के गांव ठाठवाड़ी निवासी साहिल धाणक (18) की मौत हो गई। सरसा निवासी कैलाश (30) को बीकानेर रेफर किया गया है। एक अन्य घायल प्रदीप का राजकीय डीबी अस्पताल में उपचार जारी है। कार को सोनू चला रहा था।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे सोनू अपनी कार से खाटूश्यामजी दर्शन करने की बात कहकर गया था। प्रदीप ने बताया कि कैथल निवासी मृतक सोनू ने उसे कहा कि राजस्थान के खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शन करने चलते हैं। रास्ते में यह हादसा हो गया।
Published on:
18 Dec 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
