27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: ट्रक में घुसी कार, तीन युवकों की मौत, दो घायल

Churu Road Accident : खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे पांच युवकों की कार रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव रामसरा की रोही में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को बीकानेर रेफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Dec 18, 2023

three youths died in road accident in churu

चूरू। खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे पांच युवकों की कार रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव रामसरा की रोही में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार हादसे में हरियाणा के कैथल निवासी सोनू (35), सरसा निवासी श्याम बाबू (19) व झुंझनूं जिले के गांव ठाठवाड़ी निवासी साहिल धाणक (18) की मौत हो गई। सरसा निवासी कैलाश (30) को बीकानेर रेफर किया गया है। एक अन्य घायल प्रदीप का राजकीय डीबी अस्पताल में उपचार जारी है। कार को सोनू चला रहा था।

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी का गला दबाकर की हत्या, पकड़े गए हत्यारे

मृतकों के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे सोनू अपनी कार से खाटूश्यामजी दर्शन करने की बात कहकर गया था। प्रदीप ने बताया कि कैथल निवासी मृतक सोनू ने उसे कहा कि राजस्थान के खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शन करने चलते हैं। रास्ते में यह हादसा हो गया।