
पुल पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रोला, केबिन में फंसे चालक की मौत
सादुलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित सिधमुख पुल पर एक ट्रक और ट्रोले की भिडं़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के वक्त पुल पर एक ट्रक खराब हो गया था। जो गलत दिशा में खड़ा था तथा कोहरे के चलते ट्रोला ट्रक से जा टकराया। जिसके कारण ट्रोले का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ( Trola accident ) हो गया। हादसे में केबिन में फंसने के कारण ट्रोला चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई व हाईवे मोबाइल पार्टी में शामिल थानाधिकारी अमित स्वामी एवं टोल नाके के कार्मिकों ने मौके पर पहुंचे। केबिन में फंसे ट्रोला चालक के शव को बाहर निकाला। बाद में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
वाहनों की भिडंत इतनी तेज थी कि दोनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में लक्ष्मणढ़, सीकर के गांव कंदलाउ निवासी परसाराम ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 29 दिसंबर को वह अपने निकटवर्ती गांव जलालपुर, फतेहपुर निवासी ट्रोला चालक रामनिवास के साथ अपने-अपने ट्रोले में बागड ़सिटी,पाली से सीमेंट भरकर संगरूर पंजाब के लिए रवाना हुए।
रामनिवास ट्रोले को लेकर आगे चल रहा था। वह अपने ट्रोले को लेकर पीछे चल रहा था। सोमवार रात्रि को आठ बजे लगभग सादुलपुर थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित पुल पर पहुंचे यहां रामनिवास का ट्रोला एक ट्रक से जा टकराया हुआ था। ट्रोला क्षतिग्रस्त हो गया एवं केबिन में फंसने के कारण रामनिवास की मृत्यु हो गई। आरोप लगाया कि पुल पर ट्रक चालक ने ट्रक को गलत दिशा में खड़ा कर रखा था कोहरा होने के बावजूद इंडीकेटर नहीं जला रखा था।
Published on:
01 Jan 2020 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
