
चूरू. दीपावली के त्योहार पर नकली दूध और मावे के साथ अब नकली घी खपाने की भी आशंका है। जिले की सादुलपुर पुलिस ने गुरुवार को घी और वनस्पति से भरा ट्रक जब्त किया है। स्वास्थ्य विभाग ने घी के नकली होने का अंदेशा जताया है। जांच के लिए सैम्पल प्रयोगशाला भेजे गए हैं। एनएच 52 पर पकड़ा गया घी से भरा ट्रक हिसार से जोधपुर ले जाया जा रहा था। थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि ट्रक को जब्त कर संबंधित विभाग को सौंप दिया गया। खाद्य सुरक्षा टीम ने ट्रक की जांच की तो उसमें 2 हजार 430 लीटर घी तथा 6 हजार किलो वनस्पति घी मिला। विभाग ने पकड़े गए घी की बाजार कीमत 13 लाख 96 हजार रूपए आंकी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके से घी के दो तथा वनस्पति घी का एक नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया तथा धर्मवीर शामिल थे।
ऐसे आए पकड़ में
सीएमएचओ डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि पूछताछ में ट्रक चालक हिसार निवासी रमेश कुमार उम्र 40 वर्ष ने बताया कि हिसार के गोपाल फूड इंडस्ट्रीज का गोपाल शक्ति देशी घी तथा रजत इंटरप्राइजेज का राजधानी ब्रांड का वनस्पति घी भरकर जोधपुर में दीपावली के मौके पर आपूर्ति के लिए ले जा रहा था। इस बीच चुनाव के दौरान पुलिस व डीएसटी टीम की ओर से की गई नाकाबंदी में पुलिस के हत्थे चढ गया। सीएमएचओ के मुताबिक चालक से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है घी की आपूर्ति कहां की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर देखेने पर घी नकली लग रहा है।
किराए पर जगह लेनी पड़ी
सीएमएचओ ने बताया कि चालक के पास मिले दस्जावेजों के अनुसार ट्रक में गोपाल ब्रांड देशी घी तथा वनस्पति का राजधानी ब्रांड मिला। बिल के अनुसार एक 15 लीटर टीन वनस्पति, 1 लीटर तथा 500 एमएल , 2 लीटर तथा 5 लीटर के डिब्बों व जार में 2 हजार 430 लीटर घी तथा 6 हजार किलो वनस्पति भरा हुआ था। बिल के अनुसार घी की कीमत 7 लाख 48 हजार तथा वनस्पति की कीमत 6 लाख 48 हजार है। घी की इतनी बड़ी जब्त की गई खेप को रखने के लिए महकमे को किराए पर जगह का इंतजाम करना पड़ा।
घी पकड़ने की दूसरी बड़ी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इससे पहले 28 अक्टूबर को सादुलपुर में ही 2 हजार 455 लीटर घी पकड़ा था। यह घी पंजाब के मुक्तसर साहिब से जयुपर ले जाया जा रहा था।
Published on:
09 Nov 2023 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
