
Acharya Mahashraman- विकास करने का प्रयास करें, लेकिन उसकी दिशा सही हो- आचार्य महाश्रमण
आचार्य ने की 2024 का चातुर्मास सूरत में करने की घोषणा
आराध्य की ऐसी कृपा पाकर गुरु सन्निधि में पहुंचे सूरतवासी अभिभूत हो उठे
चूरू. छापर. श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण ने सोमवार को वर्ष 2024 का चतुर्मास 29वें विकास महोत्सव के अवसर पर गुजरात राज्य स्थित डायमण्ड नगरी व टेक्सटाइल नगरी के नाम से विख्यात सूरत में करने की घोषणा की, तो पूरा प्रवचन पण्डाल जयघोष से गूंज उठा। आराध्य की ऐसी कृपा पाकर गुरु सन्निधि में पहुंचे सूरतवासी अभिभूत हो उठे। चातुर्मास प्रवास स्थल पर सोमवार को अनेक राज्यों व अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालु अपने-अपने क्षेत्र में चतुर्मास की मांग को लेकर पहुंचे थे। आज 29वां विकास महोत्सव भी समायोजित था। आचार्य महाप्रज्ञ के द्वारा तेरापंथ के नवमे आचार्य आचार्य तुलसी के पट्टोत्सव को विकास महोत्सव का नाम दिया था। आचार्य महाश्रमण के मंगल महामंत्रोच्चार से कार्यक्रम शुरू हुआ। तेरापंथ महिला मण्डल-छापर ने गीत का संगान किया। इस मौके पर यहां पहुंचे केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे तेरापंथ के तीन-तीन आचार्यों से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे जीवन के विकास में परम पूज्य गुरुदेव तुलसी, आचार्यश्री महाप्रज्ञ व वर्तमान आचार्य महाश्रमण के मार्गदर्शन और आशीर्वाद का योगदान है। जब मैं कलेक्टर था और मेरे चुनाव लडऩे की अटकलें तेज थीं तो उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया कि राजनीति में आना चाहिए। आज केन्द्रीय मंत्री तक का सफर तय किया। साध्वी प्रमुखा व साध्वीवर्या ने भी उद्बोधित किया। तदुपरान्त आचार्य महाश्रमण ने पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आगम में वर्धमान होने की बात बताई गई है। आदमी को जीवन में निरंतर विकास करने का प्रयास करना चाहिए। विकास की दिशा सही हो, अर्थात सही दिशा में विकास करने के लिए भी जागरूक रहने का प्रयास करना चाहिए। आचार्य ने मंगल उद्बोधन के उपरान्त वर्ष 2024 के चतुर्मास की घोषणा की। सूरतवासियों ने आचार्य के समक्ष अपने कृतज्ञभावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वीप्रमुखा ने चतुर्मास के संदर्भ में प्रेरणा प्रदान की। आचार्य ने अनेक साधु-साध्वियों के ङ्क्षसघाड़ों के चतुर्मास बाद विहार आदि क्षेत्रों के निर्देश प्रदान किए।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का अभिनंदन
छापर. कोठारी रोड स्थित भंसाली भवन में सोमवार को अणुव्रत समिति की नगर इकाई की ओर से केंद्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का अभिनंदन किया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रदीप सुराणा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में समाजसेवी विनोद भंसाली मुख्य अतिथि थे। मेघवाल ने कहा कि मानवीय मूल्यों के विकास में अणुव्रत के अवदान काफी उपयोगी है। खेमाराम मेघवाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, आबसर सरपंच गिरधारी कांटीवाल, भाजपा नेता बीएल भाटी भी मौजूद थे। जिनका भाजयुमो अध्यक्ष प्रकाश दर्जी आदि ने स्वागत किया।
Published on:
07 Sept 2022 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
