
रतनगढ़.
चुनाव का बिगुल अभी बजा भी नहीं था कि रतनगढ़ भाजपा दो धड़े में बट गई। दूसरे धड़े ने रविवार को जांगिड़ भवन में जिला उपाध्यक्ष कुन्दन दाधीच की अध्यक्षता में बैठक कर टिकट के लिए ताल ठोक दी है। सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मंत्री राजकुमार रिणवा के प्रति जमकर नाराजगी जाहिर की।
वरिष्ठ कार्यकर्ता व पार्षद बजरंग गुर्जर, शिवभगवान कम्मा, जिलामंत्री गिरधारी खीचड़ व भैराराम प्रजापत, राजलदेसर के पूर्व पालिकाध्यक्ष मांगीलाल, भाजपा नगर महामंत्री अरविन्द इन्दौरिया, भजनदास स्वामी, भागीरथ राठौड़, एडवोकेट मनीष, महेश जोशी, नानूराम बीरड़ा, रामलाल भींचर, धनश्याम मंगलहारा, दीनदयाल पारीक, हरिप्रसाद दायमा, घीसाराम भुखरेड़ी, परसराम सांखोलिया, रामप्रसाद ताम्रायत, पूनमचंद बैद, सज्जन नाहरिया, रमेश ठठेरा आदि ने कहा कि मंत्री रिणवा के सामने रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से टिकट मांगा जाएगा।
उक्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा का शासन होने के बावजूद पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा का रीति-नीति व संघ से वास्ता रखने वाले भाजपाइयों के कोई काम नहीं किए गए, जो दुखद हैं। मालीराम पायली, आलसर सरपंच गिरधारीसिंह, रतनादेसर सरपंच भोमसिंह, रितेश कुमार, रोहिताश्वसिंह, गोपाल सहू, रामनिवास सारण, तुलसीराम स्वामी, सुरेन्द्रसिंह भरपालसर सहित 500 कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन हरिप्रसाद दायमा ने किया।
इन्होंने टिकट के लिए किया ऐलान
पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव भगवान कम्मा, अरविंद इन्दौरिया, बजरंग गुर्जर, गिरधारी खीचड़, भागीरथ सिंह राठौड़, हरि प्रसाद दायमा, दीन दयाल पारीक व महेश जोशी सहित ने पार्टी से टिकट के लिए ऐलान किया। उक्त लोगों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाई कमान से मांग की है कि रिणवा को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाए।
कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगया कि वाजिब मांग करने वालों को रिणवा ने पार्टी से किनारे लगा दिया इसलिए सभी को मजबूर होकर यह निर्णय लेना पड़ा है। लोगों की मांग है की तीन-चार बार यदि कोई विधायक बन जाता है तो उसके बाद वहां दूसरे को भी मौका मिलना चाहिए। कम्मा ने कहा कि पार्टी की बगावत नहीं करेंगे, टिकट मांगना उनका हक है। 10 साल तक वे भी पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं उन्हे भी टिकट मांगने का हक है। पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूंगा नहीं तो पार्टी की सेवा करूंगा।
Published on:
01 Apr 2018 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
