17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

Video– नगरपालिका की जेसीबी ने गिरा दिया जर्जर हवेली का शेष हिस्सा

चूरू. बीदासर. कस्बे में गत गुरुवार को वार्ड 3 मण्डी बाजार स्थित गांधी चौक भीड़ भाड़ वाले मार्ग पर बरसात के दौरान परशुराम चौधरी की बंद हवेली का आधा हिस्सा गिर गया था। इसके बाद पालिका प्रशासन ने खतरे को देखते इस रास्ते को बंद कर दिया। हवेली मालिक नोटिस जारी किया था। उसके बाद हवेली के मालिक ने बाकी हिस्से को जेसीबी से गिराने का काम शुरू कर दिया, जो शुक्रवार व शनिवार को भी जारी रहा। पालिका ने बेसमेंट मालिक को भी स्वीकृति के अनुसार कार्य नहीं करने पर निर्माण कार्य तुरंत बंद करने का नोटिस जारी किया।

Google source verification

चूरू

image

Vijay

May 30, 2023

बीदासर के वार्ड 3 मंडी बाजार में बरसात के दौरान ढह गई थी हवेली
चूरू. बीदासर. कस्बे में गत गुरुवार को वार्ड 3 मण्डी बाजार स्थित गांधी चौक भीड़ भाड़ वाले मार्ग पर बरसात के दौरान परशुराम चौधरी की बंद हवेली का आधा हिस्सा गिर गया था। इसके बाद पालिका प्रशासन ने खतरे को देखते इस रास्ते को बंद कर दिया। हवेली मालिक नोटिस जारी किया था। उसके बाद हवेली के मालिक ने बाकी हिस्से को जेसीबी से गिराने का काम शुरू कर दिया, जो शुक्रवार व शनिवार को भी जारी रहा। पालिका ने बेसमेंट मालिक को भी स्वीकृति के अनुसार कार्य नहीं करने पर निर्माण कार्य तुरंत बंद करने का नोटिस जारी किया। कस्बे में गत तीन दिनों से लगातार चल रहे बरसात का दौर शुक्रवार की रात्रि में जारी रहा। रात को तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात हुई। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। लगातार तीन दिनों से चल रही बरसात के दौर से भीषण गर्मी से राहत मिली। शनिवार सुबह भी आसमान में बादल छो रहे। लेकिन बरसात नहीं हुई। ठण्डी हवाओं से गर्मी से राहत मिली।

मुख्य रास्तों पर भरा बरसाती पानी
राजलदेसर. गत तीन दिनों से चल रहा बारिश का दौर शुक्रवार रात को भी जारी रहा। शुक्रवार रात तीन बजे से तेज हवा के साथ आधे घंटे तक बादल जमकर बरसे। बारिश से मौसम सुहावना हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। मानसून पूर्व की बरसात में पालिका प्रशासन की पोल खोल दी। नगर पालिका की ओर से बरसाती पानी निकालने की तैयारी नहीं होने के कारण बारिश का पानी शनिवार दोपहर बाद तक कस्बे के मुख्य रास्तों तथा निचले हिस्सों में भरा रहा । लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी शनिवार को भी आसमान पर बादलों का आना जाना जारी रहा।