19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO: दो पक्षों में लाठी-जंग, दो जने घायल

कस्बे में बुधवार रात्रि को जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हुआ जिसमें एक महिला सहित दो जने घायल हो गए।

Google source verification

तारानगर. कस्बे में बुधवार रात्रि को जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हुआ जिसमें एक महिला सहित दो जने घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक वार्ड 23 निवासी मि_ूराम सांसी पुत्र सेडूराम सांसी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वार्ड 23 में उनकी जमीन है इस जमीन को लेकर उनके बड़े भाई बिहारी के बेटे व बहू उनसे रंजिश रखते हैं और आए दिन मि_ूराम व उनके भाई प्रकाश, बीरबल से झगड़ा करते हैं। 22 फरवरी की रात्रि करीब 9 बजे उनके भाई के लड़के सुभाष, दीपाराम, संजू, राजेश, सोनू व उनके भांजे मनोज, संदीप व उनकी महिलाओं ने हाथ में ईंट, पत्थर, लाठी लेकर प्रकाश के घर में घुस गए। आरोपितों ने गाली-गलौच कर प्रकाश को धक्का दिया। आरोपित राजेश ने प्रकाश से बेल्ट से मारपीट की। घर के अन्य सदस्यों के चीखने-चिल्लाने पर आरोपित चले गए। परिजन प्रकाश को अस्पताल में दिखाने जाने लगे तो सभी आरोपित घर के बाहर खड़े थे। सभी लड़कों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने पत्थर मारना शुरू कर दिया। आरोपितों के डर से मि_ुराम व उनके परिवार के सदस्य वापिस घर चले आए। मि_ुराम व उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। सुबह आरोपित फिर प्रकाश के घर के आगे बैठ गए। आरोपितों ने प्रकाश को उसके घर में ही बंधक बनाकर रख दिया। आरोपित सुभाष व संदीप ने किरतार व प्रकाश की स्कूटी भी तोड़ दी। जैसे तैसे कर मि_ूराम घर से बाहर निकल कर पुलिस थाने पहुंचा व आरोपितों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी।
वहीं, कस्बे के वार्ड 21 निवासी संजू पुत्र बिहारीलाल सांसी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उनके सांसी समाज के नाम से दादीजी की जमीन में धर्मशाला व छतरियों की जमीन प्रकाश, किरतार, बीरबल व मि_ूराम ने बेच दी। जमीन बेचने की बात पता चली तो उन्होंने विरोध किया। इस पर पंचायत हुई तो उक्त लोगों राजनीति दबाव व साधन संपन्न होने के कारण उन्हें भगा दिया। 22 फरवरी की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे किरतार, ङ्क्षशभू, सोनू, विक्रम, बीरबल, प्रकाश, मि_ुराम आदि ने संजू के भाई राजेश के घर में नाजायज घुसकर गाली गलौच की। उससे लाठी, कुल्हाड़ी, सरिया आदि से सिर व पैर पर चोट मारी। राजेश के चिल्लाने पर संजू, मीना देवी, हीना देवी, उषा देवी आदि परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने गाली गलौच की। मीना देवी से भी मारपीट की। सदस्यों के चिल्लाने पर आरोपित घर से बाहर चले गए। घर के बाहर व अपनी छतों से उन पर ईट, पत्थर, बोतल आदि से हमला किया। संजू व उनके परिवार वालों ने पुलिस को फोन किया तो सभी आरोपी वहां से भाग गए। मारपीट में राजेश व मीना देवी घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें चूरू रेफर कर दिया। इस बात का पता चलने पर आरोपितों ने उन्हें कानूनी कार्रवाई में फंसाने के लिए अपनी बाइक तोड़ दी। चूरू के डीबी अस्पताल में राजेश व मीना देवी उपचाराधीन है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।