20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

Video News- चुनाव आते ही याद आते हैं मुद्दे, बाद में भूल जाते हैं जनप्रतिनिधि

चूरू. सरदारशहर. शहर मेंं वर्षो से चली आ रही विभिन्न समस्याएं लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। चुनाव के दौरान नेताओं की ओर से ये मुद्दे उठाए जाते है। चुनाव के बाद इन मुद्दों को भूल जाते है। शहर की इन समस्याओं एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर रविवार को पेन्शनर भवन में राजस्थान पत्रिका की ओर से मेरा शहर मेरा मुद्दा अभियान को लेकर वरिष्ठ नागारिकों ने बैठक कर विस्तार से चर्चा

Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jun 05, 2023

मेरा शहर मेरा मुद्दा: वरिष्ठ नागरिकों ने की शहर की समस्याओं व स्थानीय मुद्दों पर चर्चा
चूरू. सरदारशहर. शहर मेंं वर्षो से चली आ रही विभिन्न समस्याएं लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। चुनाव के दौरान नेताओं की ओर से ये मुद्दे उठाए जाते है। चुनाव के बाद इन मुद्दों को भूल जाते है। शहर की इन समस्याओं एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर रविवार को पेन्शनर भवन में राजस्थान पत्रिका की ओर से मेरा शहर मेरा मुद्दा अभियान को लेकर वरिष्ठ नागारिकों ने बैठक कर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर पेन्शनर समाज के संरक्षक मोहनलाल सैन, मोहनलाल सेवदा, देवीदत्त पारीक, कमलाप्रसाद जोशी, जगदीशप्रसाद प्रजापत, विश्वनाथ तंवर, कवि मेघराज चोटिया, भगवती प्रसाद शर्मा, केशरीचन्द जोशी, चम्पालाल चौहान, मालूमङ्क्षसह, मोहनलाल जांगिड़, सुरेन्द्र भोजक, विमल स्वामी, सुभाषचन्द्र शर्मा, धन्नेङ्क्षसह, फुसदास स्वामी, रामलाल नाई, तेजाराम, श्याम सेवदा, उमेश, कैलाश पारीक, ओमप्रकाश पारीक आदि वरिष्ठ नागारिकों ने शहर के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजार, शिव मार्केट, सब्जी मण्डी इलाकों में थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है। यह सिलसिला वर्षो से चल रहा है। चुनाव के दौरान नेता इस मुद्दे पर जरूर चर्चा करते है। इसके बाद भूल जाते है। पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।