बीदासर में बारिश के दौरान भर भराकर गिरा पुरानी हवेली के हिस्सा
चूरू. चूरू जिले के बीदासर कस्बे में रात से ही बारिश का दौर जारी रहा। वार्ड तीन स्थित मण्डी बाजार के गांधी चौक में भीड़ भाड़ वाले रास्ते पर तड़के करीब 5 बजे परशुराम चौधरी की हवेली का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया। कस्बे में बुधवार की दोपहर बाद लगातार हो रही बरसात से हवेली के पास ही बन रहे कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया। इससे हवेली की नीवों में पानी जाने के कारण हवेली का एक कमजोर हिस्सा गिर गया। गनीमत यह रही कि जिस समय हवेली का हिस्सा गिरा उस समयउसके नीचे कोई नहीं था। तड़के का समय होने के कारण इस रास्ते पर आवागमन नही था। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यदि दिन के समय हवेली का हिस्सा गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।