23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग

जिला मुख्यालय पर पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न लोगों ने संविधान के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।

3 min read
Google source verification
VIDEO: प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग

VIDEO: प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग

चूरू. जिला मुख्यालय पर पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न लोगों ने संविधान के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश सोनी की उपस्थिति में व्याख्याता डा.शमशाद अली, मुकुल भाटी, कांता जोशी, सगीर अहमद सहित अनेक विद्यार्थियों ने शपथ ली। उन्होंने अपने जीवन के 70 घंटे आस-पास की सफाई के लिए देने का वादा भी किया। इसी प्रकार चूरू बालिका महाविद्यालय में उप प्राचार्य डा.आशा कोठारी ने बालिकाओं को शपथ दिलाई। कविता पंसारी, रविन्द्र शर्मा सहित अनेक व्याख्याता मौजूद थे। उन्होंने पत्रिका के इस अभियान की सराहना भी की। इसके अलावा ग्रामीण हाट मेले में भी महिला उद्यमियों महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने शपथ दिलाई। सरदारशहर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत, स्वच्छ शहर के लिए कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर संस्था निदेशक दिव्या गौड़ ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त देश के निर्माण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के विक्रम प्रजापत, दीपक मोदी, बाबू दान चारण, पूनम वर्मा, मनोज सुथार, रितु झाल, सुमन चौधरी, रेणु मिश्रा, सोनू शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक हरिओम स्वामी ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाए गए अभियान पर्यावरण संरक्षण और देश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ में भी विद्यार्थियों ने शपथ ली। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त देश के निर्माण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मीनालाल बाबर, कमल सैनी, प्रभुदयाल ढिढारिया, श्याम शर्मा, कृष्णगिरी भारती, नारायण लाटा, गोविन्द लाटा ने पत्रिका के इस कार्य की प्रशंसा की। संचालन कपिल सारस्वत ने किया। सुजानगढ़. स्वर्णिम भारत महाअभियान के तहत सोमवार को नयाबास स्थित एवरग्रीन पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल में शपथ दिलाई गई। स्कूल निदेशक रतन सेन के अनुसार शिक्षिका संतोष ने करीब 200 विद्यार्थियो को शपथ दिलाकर अपने गांव/शहर व कार्य स्थल को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का आग्रह किया। निदेशक सेन ने कहा कि राजस्थान पत्रिका ने इससे पहले भी सामाजिक सरोकार के अनेक अभियान चलाकर सार्वजनिक सेवा के उदाहरण पेश किए है। जिनमें अमृतमं जलम् व हरियाळो राजस्थान मुख्य है। इस मौके पर हणुताराम गोदारा, पूजा स्वामी, फरजाना घोसी, कनक स्वामी, स्नेहा सैन, सुनीता बावरी मौजूद थी। रतनगढ़. राजस्थान पत्रिका के गणतंत्र दिवस पर चलाए गए महाअभियान के अन्तर्गत सोमवार को गुड शेफर्ड सैकण्डरी स्कूल में 530 बच्चों को शपथ दिलाई गई। अध्यापिका अनिता सैनी ने बच्चों को मर्यादित शपथ दिलाते हुए एक साल में 70 घंटे अपने शहर के लिए देने का आग्रह किया। सभी बच्चों ने स्वच्छता की उक्त शपथ ली। तारानगर. राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए स्वर्णिम भारत महाभियान के तहत सोमवार को कस्बे के सरस्वती कन्या महाविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रो. रेणू शर्मा ने छात्राओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने गांव व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर प्राचार्य डा. मनोज जांगिड़, प्रो. अजय शर्मा, सरोज जांगिड़, पूजा मितल, ललिता, सुबेसिंह, सत्यनारायण शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, संजय भाटी, उमा देवी सहित महाविद्यालय की सैंकड़ों छात्राएं मौजूद थी। सादुलपुर. मोहता महाविद्यालय के छात्रानुभाग में राजस्थान पत्रिका के महाभियान स्वर्णिम भारत की छात्राओं एवं शिक्षकों ने शपथ ली। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपप्राचार्य डा. राजवीर सिंह ने शपथ दिलाई तथा अपने आस-पास सफाई रखने, दूसरों को प्रोत्साहित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने पत्रिका की इस पहल को सामाजिक सरोकार का माध्यम बताया। प्राचार्य प्रो. पीएस राठौड़ ने पत्रिका की पहल को स्वर्णिम भारत के महती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश बासोतिया ने बताया कि राजस्थान पत्रिका ने एक महाभियान की पहल की है तथा प्रत्येक व्यक्ति इस वर्ष 70 घंटे प्रतिदिन गांव व शहर के लिए स्वैच्छा से समर्पित करे। इस अवसर पर प्रो. प्रवीण भारद्वाज, मोहम्मद ताहीर, प्रो.सुभिता जांगिड़, उपमा चौरडिय़ा आदि उपस्थित थे।