चूरू. क्षेत्र में रात्रि तेज सूंटे के साथ झमाझम बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया। मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश से पहले ही बिजली गुल हो गई। दो घंटे के बाद कुछ देर के लिए बिजली आई और फिर चली गई। हालांकि दोपहर में लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे। शाम को बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की।
रात को फिर बारिश, गलियां बनी दरिया
सरदारशहर. कस्बे में बुधवार रात को फिर बारिश आने से आथुणा बाजार,शिव मार्केट,सब्जी मण्डी सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। जिसके कारण शहर की कई गलियां दरिया बन गई। पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। लोगों को गंतव्य स्थान पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ी। बारिश से तापमान गिर गया जिसके कारण आमजन को गर्मी से राहत मिली। वही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। इस बारिश से आगत बुवाई की गई फसलों को फायदा होगा। वही बारिश होने से किसानों ने शेष बची बुवाई का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके कारण खेतों में चहर पहल नजर आ रही है।