8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: इस कारण बारिश ने लिया ब्रेक, किसानों ने ली राहत की सांस, लेकिन अब सता रही ये टेंशन

Churu News: जिन किसानों के खेत बड़े हैं, उनके सामने मजदूर की समस्या खड़ी होने लगी है। किसानों को आशंका है कि अगर पुन: बारिश हो गई तो फसलों को नुकसान होगा, जिसके कारण हर किसान अपने परिवार सहित मजदूरों को साथ लेकर फसल कटाई में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Sep 14, 2024

Heavy Rain warning

File Photo

Churu News: सादुलपुर क्षेत्र में पछुआ हवा चलने के कारण बारिश ने एक बार ब्रेक ले लिया है, लेकिन खेतों में खड़ी बाजरे की फसल कटाई के लिए तैयार है, जिसके कारण लोग परिवार सहित खेतों में बाजरे की फसल की कटाई में जुट गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान समय में फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। फसल कटाई जोरों पर होने के कारण प्रतिदिन 700 रुपए तक मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं।

किसानों के सामने खड़ी हो गई ये समस्या

ऐसी स्थिति में जिन किसानों के खेत बड़े हैं, उनके सामने मजदूर की समस्या खड़ी होने लगी है। किसानों को आशंका है कि अगर पुन: बारिश हो गई तो फसलों को नुकसान होगा, जिसके कारण हर किसान अपने परिवार सहित मजदूरों को साथ लेकर फसल कटाई में जुटे हैं। किसानों का लक्ष्य है कि जल्दी से जल्दी फसल कटाई हो ताकि मशीन से बाजरा निकालने का कार्य भी पूरा हो जाए तथा बारिश होने से पहले फसल को घर ले जाया जा सके।

गर्मी और धूप की नहीं है परवाह

किसान गर्मी व धूप की परवाह न करते हुए फसल कटाई के कार्य में लग गए हैं। किसानों ने बताया की सिंचाई वाले क्षेत्र में लावणी कटाई की जल्दी इसलिए की जा रही है की आगामी रबी फसल की बुवाई का समय एक महीने से भी कम बचा है। इसलिए जल्द से जल्द बाजरे की लावणी कटाई करके खेतों में पाड़ पलाऊ लगाकर जमीन को समतल बना करके आगामी रबी बुवाई की जा सके।

बाजारों में भी रौनक हुई कम

बाजारों में भी रौनक कम होने लगी है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग फसल के कटाई में जुट गए हैं, जिसके कारण गांव के लोग शहर में नहीं आ पा रहे हैं ऐसी स्थिति में दुकानदारों को भी ग्राहकों को का इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, जरूरी काम से लोग शहर में आ रहे हैं। अनेक लोगों ने बताया कि बीमार का उपचार के लिए दवा आदि लेने या फिर अन्य आवश्यक कार्यों के चलते ही शहर आना पड़ रहा है। फसल कटाई का प्रभाव इस समय बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर देखा जा रहा है।