
सांडवा में ये क्या हुआ, हमला कर छात्र का फोड़ दिया सिर
सांडवा. गांव सांडवा में एक स्कूल में विद्यार्थियों की आपसी लड़ाई में एक छात्र का सिर फूट गया। छात्र के सिर में टांके लगाने पड़े। संस्थान में कॉलेज हॉस्टल में रह रहे मनीष तरड़ ने कक्षा 12वीं के एक छात्र के सिर पर सरिये से वार कर सिर फोड़ दिया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्कूल के हॉस्टल में अध्ययन कर रह रहे पुखराज जाट हाल निवासी बीकानेर के सिर पर लोहे के सरिये से वार कर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई बार ऐसी झड़प हो चुकी है। तीन दिन पहले भी स्कूल-कॉलेज में इन्ही विद्यार्थियों के बीच आपसी लड़ाई या झड़प हुई थी। कॉलेज के विद्यार्थी द्वारा स्कूल के हॉस्टल में पढ़ रहे विद्यार्थी के सिर सरिये से वॉर किया गया। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हुई घटना
अगर स्कूल प्रशासन कोई सख्ती बरतता तो यह घटना नहीं होती। क्योंकि जानकारी के अनुसार इन विद्यार्थियों में कई बार इससे पहले भी स्कूल में झड़प हो चुकी थी। लेकिन स्कूल प्रशासन उसी टाइम कोई ठोस कदम उठा लेता तो ये घटना नहीं होती।
Published on:
23 Jan 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
