21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wheather Report- – चूरू @ -2.5 डिग्री: फसलों पर पाले की मार, किसान हुआ लाचार

चूरू. चूरू जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी में लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर है। चूरू की बात करें तो यहां लगातार तीसरे दिन न्यूनतम पारा माइनस में रहा। सोमवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। खेतों के हालात तो ऐसे थे कि बर्फ जमने के कारण खेतों में खड़ी किसानों की फसलें जमीन पर पसरी हुई थी। इसके अलावा तारबंदी पर भी बर्फ मोतियों की लड़ के रूप में जमी नजर आई। लगातार तापमान माइनस में रहने के कारण ग्रामीण इलाकों में खेतों में बर्फ जमी दिख रही है।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jan 17, 2023

Wheather Report- - चूरू @ -2.5 डिग्री: फसलों पर पाले की मार, किसान हुआ लाचार

सादुलपुर. सरसों और चने की फसलों पर जमी बर्फ।

चूरू जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी, हाड़ कंपाने वाली सर्दी में लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर
चूरू. चूरू जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी में लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर है। चूरू की बात करें तो यहां लगातार तीसरे दिन न्यूनतम पारा माइनस में रहा। सोमवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। खेतों के हालात तो ऐसे थे कि बर्फ जमने के कारण खेतों में खड़ी किसानों की फसलें जमीन पर पसरी हुई थी। इसके अलावा तारबंदी पर भी बर्फ मोतियों की लड़ के रूप में जमी नजर आई। लगातार तापमान माइनस में रहने के कारण ग्रामीण इलाकों में खेतों में बर्फ जमी दिख रही है। गांव घांघू में खुले में रखे पानी के कुंड में बर्फ जम गई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार है। कड़ाके की सर्दी से अब सरसों, इसबगोल और चने की फसल को नुकसान हो रहा है। चने की फसल के पतों पर भी बर्फ जमने से उसकी वृद्धि रूक जाएगी।

फसल खराबे से आहत किसानों ने सौंपा ज्ञापन
चूरू. पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई दिनों से पड़ रही सर्दी से खराब हुई सरसो की फसल की तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। पाला पडऩे से फसल नष्ट हो गई है। उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। सहारण ने कहा कि चूरू, खासोली, ढाढरिया, धीरासर, सातड़ा, देपालसर ,धोधलिया ,रायपुरिया, उंटवालिया, राणासर बालरासर, श्योपुरा ढाढर, दांदू धांधू सहित लगभग 50 गांवों के किसानों की सरसों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी की समय पर मुआवजा नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा।

फसलों की गिरदावरी करवाने और मुआवजा देने की मांग
सादुलपुर. माकपा उपशाखा कार्यकर्ताओं ने सर्दी व तेज हवा से सरसों-चनों की खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। माकपा नेता भगत ङ्क्षसह ने बताया कि सर्दी में दो दिनों से सरसों, गेहूं और चने की फसलों को नुकसान हुआ है। समय रहते फसल खराबे का सर्वे और गिरदावरी का कार्य प्रशासन शुरू नहीं करेगा तो आंदोलन किया जाएगा। गांव नीमा, जसवंतपुरा, चांदगोठी, थिरपाली बड़ी तथा थिरपाली छोटी सुलखानिया छोटा और बड़ा आदि गांवों में फसलें नष्ट हो गई।
तारानगर. क्षेत्र में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। सुबह जल्दी धूप निकलने से मौसम साफ रहा लेकिन शीतलहर चलने से लोगों की शीतलहर से कंपकम्पी छूटती रही। लोगों ने गर्म कपड़ों में लिपटकर व अलाव का सहारा लेकर ठंड से अपना बचाव किया। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में इतनी जबरदस्त ठंड है कि सुबह-सुबह फसलों, पौधों व बाड़ पर बर्फ की परत जमी हुई मिल रही है। कस्बे के राधाकृष्ण दर्जी ने जब अपने खेत में जाकर देखा तो उनके खेत में पड़े पानी के कुंडे में बर्फ की परत जमी हुई मिली।
घांघू. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की बर्फानी ठंड से किसानों के माथे पर ङ्क्षचता की रेखाएं उभर आई हैं। फसलों, पेड़ पौधों और वनस्पतियों पर जम रही बर्फ से काफी नुकसान हुआ है। सोमवार अल सुबह पारा माइनस में रहा। फ़सलों, वाहनों, घरों में बाहर पड़े पानी के बर्तनों, में बर्फ जम गई। गांव घांघू के किसान रामेश्वर लाल ढाका, युवा किसान विजेन्द्र श्योराण ने बताया कि गांव में काफ़ी किसानों ने इस वर्ष नए ट््यूबवेल बनवाएं हैं और काफ़ी खर्चा लगा है। फ़सल भी ठीक थी लेकिन फसलों पर लगातार जम रही बर्फ के कारण काफ़ी नुकसान हुआ है। किसान हनुमान प्रसाद नोखवाल ने बताया की लगातार जमने वाली कड़ाके की ठंड से भी चना $खराब हो जाएगा।
सांखू फोट. क्षेत्र में सोमवार को भी दिन में शीत लहर चली सर्दी का असर तेज रहा।इस दौरान सुखी गलन भरी सर्दी रही।यंहा पेड़ पौधों पर जमी ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई।