
कहां पर और क्यों.. बैठक में शामिल नहीं हुए भाजपा के पार्षद
चूरू. सादुलपुर में नगर पालिका सभागार में हुई बजट बैठक में नगरपालिका का 8 4 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। शनिवार को चेयरमैन रजिया गहलोत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें विधायक तथा राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां तथा पालिका उपाध्यक्ष ललिता पूनियां सहित अन्य पार्षद भी मौजूद थे। बैठक में भाजपा का एक भी पार्षद शामिल नहीं हुआ। बजट में 22 करोड़ 86 लाख रुपए की शेष जमा बताई गई है, जबकि पूंजीगत अनुमानित आय 25 करोड़ 59 लाख रुपए तथा 22 करोड़ 30 लाख रुपए अनुमानित राजस्व प्राप्तियां बताई गई है।
भाजपा के पार्षद उपस्थित नहीं होने के कारण यह तय हो गया था कि बजट का विरोध नहीं हो पाएगा। इस स्थिति में अन्य प्रतिपक्षी पार्षद भी चुप रहे एवं सभी सदस्यों ने बजट का सर्वसम्मति से समर्थन कर दिया। पार्षद राहुल पारीक, राजेन्द्र पटीर तथा महावीर सिंह बीका ने बजट के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठाए। उस बारे में अधिशासी अधिकारी के साथ-साथ विधायक कृष्णा पूनिया ने भी जवाब देते हुए उनको संतुष्ट किया। बजट में नए भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 10 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। पार्षद राहुल पारीक ने कस्बे में लंबे समय से चली आ रही बंदरों के आतंक की समस्या को उठाया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने 10 दिन में टीम बुलाकर बंदरों को पकड़वाने का वादा किया।
बेसहारा पशुओं पर अंकुश की मांग
बैठक में पार्षद रोशनी देवी बिजारणिया ने बेसहारा पशुओं और विशेष रूप से बेकाबू सांडों का मामला बैठक में उठाया। उन्होंने गुरुवार शाम को सांड के हमले से हुई एक महिला की मौत का मुद्दा भी उठाया। पार्षद ललित मरोदिया ने अपने वार्ड आठ में किसी प्रकार का निर्माण कार्य विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से बार बार लिखित ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। पार्षद राहुल पारीक ने विधायक से पार्षद विकास निधि की मांग विधानसभा में उठाने की बात कही।बैठक में पार्षद राजेन्द्र पटीर ने पोप स्कीम बंद होने तथा लंबे समय से स्वर्ण जयंती योजना का कार्य नहीं होने का मुद्दा भी उठा। राजगढ़ शहर में प्रस्तावित टाउन हॉल को राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित भूमि पर बनाए जाने की मांग भी बैठक में उठी। इस पर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि अब इस और विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में भाजपा पार्षद इस बैठक में शामिल नहीं हुए। जगदीश बैरासरिया ने बताया कि भाजपा ने बजट की बैठक का विरोध नहीं करने का निर्णय लिया। चूंकि यह मामला शहर के विकास से संबंधित था इसलिए भाजपा ने ना विरोध और ना समर्थन करने का निर्णय पहले ही कर लिया था। बैठक में अधिशासी अधिकारी राहुल भाटिया ने बजट संबंधी आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट पारित करने की आखिरी तिथि 15 फ रवरी थी मगर किसी कारणवश बैठक समय नहीं हो पाई। अब 23 फ रवरी से पहले बजट के प्रावधान राज्य सरकार को भिजवाए जाने के निर्देश हैं और 23 फरवरी से पहले बजट है राज्य सरकार को भिजवा दिया जाएगा।
Published on:
19 Feb 2022 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
