21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां पर… जेसीबी से कुण्ड तोड़कर बाहर निकाले प्रेमी युगल के शव

चूरू (सरदारशहर). भानीपुरा थाने के गांव राजासर चोडिया में प्रेमी युगल ने कुण्ड में कूदकर ईहलीला समाप्त करली। राजासर पंवरान व राजासर चौडिया गांव के बीच बालाजी के मंदिर के पास बने कुंड में शुक्रवार को सुबह आसपास के लोग पानी निकाल रहे थे कि कुण्ड में शव तैर रहे थे तथा बदबू आ रही थी। पानी निकाल रहे लोगों ने बीडीसी सदस्य मदनलाल चोटिया को सूचना दी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

May 14, 2022

कहां पर... जेसीबी से कुण्ड तोड़कर बाहर निकाले प्रेमी युगल के शव

कहां पर... जेसीबी से कुण्ड तोड़कर बाहर निकाले प्रेमी युगल के शव

चूरू (सरदारशहर). भानीपुरा थाने के गांव राजासर चोडिया में प्रेमी युगल ने कुण्ड में कूदकर ईहलीला समाप्त करली। राजासर पंवरान व राजासर चौडिया गांव के बीच बालाजी के मंदिर के पास बने कुंड में शुक्रवार को सुबह आसपास के लोग पानी निकाल रहे थे कि कुण्ड में शव तैर रहे थे तथा बदबू आ रही थी। पानी निकाल रहे लोगों ने बीडीसी सदस्य मदनलाल चोटिया को सूचना दी। बीडीसी सदस्य ने भानीपुरा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भानीपुरा थाने के एएसआई मोहनलाल, हैडकांस्टेबल राजूसिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा, राजेन्द्र, जयसिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकलवाया। कुंड में तैर रहे शव को कुंड के दरवाजे से निकालना मुश्किल था इसलिए मौके पर पंचायत समिति सदस्य मदनलाल शर्मा, सरपंच महावीर भारती, मांगीलाल, कानाराम चोटिया, इंदिराज सुथार, देवकरण, रतनसिंह आदि की मदद से जेसीबी को बुलाया गया और कुंड को तुड़वाकर शवों को बाहर निकाला गया, शव सड़-गल चुके थे।
जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध का वातावरण हो गया। बाद में मौके पर ही मेडिकल टीम को बुलाकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती भंवरी मेघवाल नजदीकी गांव राजासर चोडिया व युवक 22 वर्षीय महेश सुथार राजासर पंवारान गांव का रहने वाला था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है पिछले काफी समय से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

10 मई की रात्रि को दोनों घर से लापता थे
10 मई की रात्रि को दोनों घर से लापता हुए थे और 11 मई को परिजनों ने भानीपुरा पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी और शुक्रवार सुबह को दोनों के शव कुंड में तैरते देख आसपास के पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। गांव राजासर चौडिया की 19 वर्षीय भंवरी मेघवाल पुत्री खिवाराम ने कक्षा 12 वीं के पेपर दिए थे और राजासर पंवरान के महेश कुमार (22) पुत्र महावीर सुथार गांव में ही हैंडीक्राफ्ट का काम करता था। दोनों के परिजन खेती-बाड़ी का कार्य करते है।