15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solve The Problem- किसने कहा कि— समस्या के समाधान में लगने वाले समय में कमी लाएं, लटका कर ना रखें प्रकरण

चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे सक्रियता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित हो, यह हम सभी का दायित्व है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Apr 05, 2022

Solve The Problem- किसने कहा कि--- समस्या के समाधान में लगने वाले समय में कमी लाएं, लटका कर ना रखें प्रकरण

Solve The Problem- किसने कहा कि--- समस्या के समाधान में लगने वाले समय में कमी लाएं, लटका कर ना रखें प्रकरण

चूरू. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे सक्रियता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित हो, यह हम सभी का दायित्व है। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर छह माह एवं दो माह से पुराने प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लें और उनके यथाशीघ्र निस्तारण के लिए समुचित प्रयास करें। इसके अलावा भी निरंतर एवं नियमित मॉनीटङ्क्षरग करते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए कोई भी अधिकारी इस संबंध में लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान में लगने वाले औसत समय में कमी आनी चाहिए और लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए।

योजनाओं को नियमित मॉनीटरिंग करें
फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना तथा नि:शुल्क जांच योजना सहित स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाएं आमजन के स्वास्थ्य के लिहाज से महत्त्वपूर्ण हैं, इनकी नियमित और सघन मॉनीटङ्क्षरग हो ताकि लोगों को समुचित लाभ मिले और मिल रहा लाभ ²ष्टिगोचर भी होना चाहिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलिकोसिस पॉलिसी पर चर्चा करते हुए कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ मिलना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता दिखाएं और जिन घोषणाओं में भूमि आवंटन होना है, उसकी कार्यवाही शीघ्र संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वे अपनी सेवाओं और समस्या समाधान पर ज्यादा फोकस करें और देखें कि विभागीय शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति परेशान नहीं हो।

कांस्टेबल नरेश का गांव में होगा अभिनंदन
चूरू. जयपुर को बम धमाकों से दहला ने आए आतंकवादियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले सादुलपुर तहसील के गांव लुटाना पूर्ण निवासी नरेश कुमार का गांव में अभिनंदन किया जाएगा। गांव के युवाओं ने अपने लाडले का अभिनंदन करने का भी निर्णय लिया है। गांव के लिखमाराम मेघवाल तथा संजय ख्यालिया ने बताया कि नरेश की उपलब्धि गांव का गौरव है।

घांघू सीएससी को मिला एक लाख रुपए का पुरस्कार
घांघू. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चिकित्सा विभाग के कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत सीएचसी की व्यवस्थाओं जिसमें निशुल्क दवा व जांच व्यवस्था, योजनाओं के बैनर पोस्टर, स्टा$फ व्यवस्था, सीएचसी की साफ-सफाई, पेड़ पौधे व समस्त सुविधाओं के अंकों के आधार पर चयन होता है।