
information about it.-- किसने कहा कि.. कम्पनी के लोग कहां सड़के बना रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिलती
चूरू (सुजानगढ़). शहर में मूलभूत जनसुविधाओ से जुड़ी समस्याओ को लेकर विधायक मनोज मेघवाल ने शनिवार को नगरपरिषद कार्यालय में विभिन्न अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पानी, सीवरेज, सड़को सहित अन्य मुद्दो को लेकर अधिकारियों को निशाना बनाया। सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि सीवरेज कार्य कर रही कम्पनी के लोग कहां सड़के बनाते है, मुझे जानकारी नहीं दी जाती है। कुछ कार्यकर्ताओ ने सीमेन्ट सड़को के नाम पर लीपापोती कर घटिया सड़के बनाने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रतिनिधि मनमानी कर रहे है। नहर बंदी से पूर्व माकूल तैयारी न करने पर जलदाय विभाग अधिकारियो की ङ्क्षखचाई की गई जिस पर विधायक मेघवाल ने कहा कि लाडनूं स्थित नलकूप को चालू करके जलापूर्ति ठीक की जावे। बिजली समस्याओ पर भी चर्चा की गई। विधायक ने सड़को के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। विधायक ने आयुक्त को पट्ट्टा पत्रावलियो को लेकर समुचित व ठोस कदम उठाने की बात कही व कहा कि पत्रावलियां न मिलने जैसी बाते सामने नहीं आनी चाहिए। बैठक में उपसभापति अमित मारोठिया, मो. इदरीश गौरी, सविता राठी, विधाधर बेनीवाल, एसडीएम मूलचन्द लूणियां, अधिशाषी अभियन्ती डीसी श्योराण, अशोक जांगिड़ व दयाराम, आयुक्त सोहनलाल नायक, सहायक अभियन्ता बाबूलाल वर्मा, विश्वम्भर पुरोहित, आदि मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
इधर, जलेबीशाह चौक में कांग्रेस से त्याग पत्र दे चुके पार्षदो ने नुक्कड़ बैठक रखकर विधायक मनेाज मेघवाल पर उपेक्षा व अनदेखी का आरोप लगाया ओर कहा कि अल्पसंख्यक वार्डो में विकास कार्याे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई पार्षदो ने कहा कि उपचुनाव के दौरान उन्होंने लोगो के बीच जाकर वोट मांगे इसलिए लोग काम चाहते है जो अब हो नहीं रहे। क्योंकि विधायक बिना जनाधार वाले लोगो से घिरे रहते है। बैठक में पार्षद सिराजखां, इकबालखां, रफीक, मास्टर दाऊद काजी सहित करीब एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष शामिल थे।
डिजिटल एनरोलर कमेटी बनाई
चूरू. देहात कार्यालय में शहर अध्यक्ष अरविन्द चाकलान व देहात अध्यक्ष भानीराम मेघवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा की मौजूदगी में बैठक हुई। गोदारा ने कहा कि 15 अप्रेल तक बूथ व वार्ड स्तर तक पहुंचकर डिजिटल सदस्यता से जोड़ें। उन्होंने बजट में की गई घोषणाओं का आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान सुरेन्द्र हुड्डा, रामवीर राईका. सज्जन बाटड़, जब्बार खोखर, पंकज मण्डार, भागीरथ नायक, हरीराम महला, दिलीप बिस्सू. लियाकत खां, मांगीलाल आदि मौजूद थे। संचालन पं महेश पुरोहित ने किया।
Published on:
03 Apr 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
