
घांघू सीएचसी में चार साल से नहीं हो रहा एक्स-रे
घांघू. चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण घांघू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार साल से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है। इससे यहां के मरीजों को एक्स-रे के लिए चूरू जाना पड़ता है। एक्सरे मशीन करीब चार साल से ताले के अंदर बन्द पड़ी है। इससे मरीजों का समय जाया होने के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ के पांच पद स्वीकृत हैं जिसमे सर्जरी विशेषज्ञ डाक्टर का पद खाली है। इसके अलावा एक जूनियर स्पेशलिस्ट का पद रिक्त है। एक डाक्टर चूरू में डेपुटेशन पर है वर्तमान में दो ही डाक्टर सीएचसी में सेवा दे रहे हैं। डाक्टरों के पद रिक्त होने के कारण सीएचसी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रेडियोग्राफर, लैब टैक्निशियन का एक-एक पद व दो पद वार्ड बॉय तथा एक पद फार्मासिस्ट संविदा का खाली है। एक जीएनएम व एक एलडीसी भी चूरू में डेपुटेशन पर है। जबकि गांव घांघू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एलडीसी की जरुरत है। सीएचसी में शुगर, एचबी, एचआईवी, टीबी, यूरिन, मलेरिया व रक्त की जांचें सहित लगभग 25 से 30 जांचे निशुल्क की जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घांघू में ईसीजी मशीन की आवश्यकता होती है पर उपलब्ध नहीं है।अगर मशीन उपलब्ध हो तो जांच करने के बाद मरीज को तुरन्त जानकारी मिल जाए। ताकि हार्ट अटैक होने पर तुरन्त बड़ी जगह मरीज को रैफर कर उसका जीवन बचाया जा सके।
दवाइयों की सम्पूर्ण उपलब्धता में कमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घांघू में जितनी दवाइयों की पूर्ति होनी चाहिए उतनी दवा नहींं होने से मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है। मांग के अनुरूप दवा नहीं मिलती है। दर्द निवारक ट्यूब व कफ सिरप की ज्यादा आवश्यकता रहती है लेकिन मांग के अनुरूप दोनों दवाइयां नहीं मिल पाती हैं। यहां प्रतिदिन करीब १५० मरीज दवा लेने के लिए आते हैं।
इनका कहना है
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घांघू में रेडियोग्राफर की पोस्ट खाली होने के कारण यहां मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। रेडियोग्राफर लगाने पर मरीजों को एक्सरे सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। दवाओं के लिए भी हर बार जरूरत के मुताबिक मांग की जाती है लेकिन औषधि भंडार से पूरी दवा नहीं मिलती है।
डा. अहसान गौरी, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घांघू, चूरू
Published on:
05 Jan 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
