
किसानों के प्रदर्शन से आप रह जाएंगे हैरान
सरदारशहर. किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से गांधी चौक पर प्रदर्शन कर धरना दिया गया।प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कानून को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर जिला संयुक्त सचिव जीवनराम मेघवाल ने बताया कि चूरू जिले के किसान भी दिल्ली कूच करेंगे। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़, मंत्री कासीराम सारण, हजारीराम सारण, उमाराम पोटलिया, मुकेश बरोड़, कुमाराम जाखड़ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सिधमुख. सिधमुख तहसील कार्यालय के आगे सिधमुख नहर किसान संघर्ष समिति व अखिल भारतीय स्वमीनाथन संघर्ष समिति के 11 सूत्रीय मांग के साथ धरना 60 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों पर प्रशासन एवं सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया। सिधमुख नहर संघर्ष समिति के संयोजक अशोक जागिड़ ने सरकार ओर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि किसानों की आवाज सुनो वरना किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। धरने पर हरिराम, रणजीत चाहर, इंद्राज कस्वा, कमल मेहरा, दयाचंद मेहरा बलवंत जोशी, पुराण महला, सतीश मूंड, संदीप कस्वा, जयकरण जागिड़, विनोद बुडानिया आदि मौजूद रहे।
किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास नहीं करेंगे बर्दाश्त
सादुलपुर. किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम के नेतृत्व में क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली पहुंचकर किसानों का समर्थन किया। किसान नेता अमराराम ने किसानों से कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के समय मजदूरों की दुर्दशा को समूचे देश ने देखा है। अब अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को उत्पीडऩ देखने को मिल रहा है।
Published on:
15 Dec 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
