15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसर ने भारत में उतारा Rs 7 लाख का लैपटॉप, सिर्फ 500 लोग खरीद सकेंगे

एसर ने भारत में अपने गेमिंग लैपटॉप प्रीडेटर 21 एक्स को कर्व स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 18, 2017

acer predator 21x

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एसर ने भारतीय गेमिंग लैपटॉप मार्केट में अपनी पैठ को और अधिक मजबूत और गहरा करने के लिए अपना नया गेमिलंग लैपटॉप प्रीडेटर 21 एक्स लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को कर्व स्क्रीन के साथ लाया गया है। कंपनी ने भारत में इसको 6,99,999 रुपए की कीमत में उतारा है। कंपनी की ओर से कहा गया है एसर प्रीडेटर 21 एक्स वो कंपनी 500 इकाईयां ही बनाकर भारत में बेचेगी। इस लैपटॉप दुनिया के अन्य देशों में उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत में इसकी बिक्री एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर की जा रही है।

दुनिया पहला कर्व डिस्पले लैपटॉप
एसर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और कंज्‍यूमर बिजनेस के प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा है कि प्रीडेटर 21 एक्स दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप नोटबुक है जिसमें कर्व-स्क्रीन डिजायन के साथ आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें डिस्प्ले 21 स्क्रीन इंच की दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2560X1080 है। इसकी आई ट्रैकिंग तकनीक तोबी ने मुहैया कराई है।

ये फीचर्स होंगे खास
प्रीडेटर 21 एक्स (GX21-71) में ड्यूल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 100 ग्राफिक कार्ड के साथ 7वीं पीढ़ी का इंटेल का कोर i7-7820 एचके प्रोसेसर, 64GB डीडीआर4-2400 मेमोरी और चार 512GB के सॉलिड स्टेट ड्राइव्स दिए गए हैं। इसमें 'एसर प्रीडेटरसेंसर' सॉफ्टवेयर प्रीलोडेड है, जो यूजर्स का समूचे गेमिंग अनुभव को नियंत्रित करने और कस्‍टमाइज करने की सुविधा देता है।

LG ला रही है दमदार लैपटॉप, 22 घंटे चलती है बैटरी
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी LG नए साल यानी 2018 में अपने नई जनरेशन के Gram laptops पेश कर रही है। साल 2018 के पहले महीने यानी जनवरी में लास वेगास में आयोजित हो रहे CES कार्यक्रम के दौरान इन को पेश किया जाएगा। इसमें सबसे खास बात ये है कि 2018 में आने वाले एलजी लैपटॉप्स में 72Wh बेहद पावरफुल बैटरी दी जा रही जो 19 से 22.5 घंटे का जबरदस्त बैकअप देने वाली है। कंपनी एलजी Gram लैपटॉप 13.3″, 14″ और 15.6″ डिस्प्ले स्क्रीन्स हो सकती है।