5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 10499 रूपए में मिल रहा है ये विंडोज 10 लैपटॉप

माइक्रोमैक्स के इस विंडोज 10 लैपटॉप को ऑनलाइन खरीद सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 08, 2016

Micromax Laptop L1160

Micromax Laptop L1160

नई दिल्ली। कम कीमत अच्छे फीचर्स वाला विंडोज लैपटॉप लेने वालों के लिए माइक्रोमैक्स ने बेहद सस्ती कीमत में लैपटॉप पेश किया है। कंपनी ने महज 10499 रूपए की कीमत में Windows 10 ओएस वाला यह लैपटॉप Lapbook L1160 मॉडल नेम से पेश किया है। इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल के तहत उपलब्ध कराया गया है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और प्रोसेसर
Micromax के इस लैपटॉप में 11.6 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज का क्वॉडकोर Intel एटम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दिया गया है। कंपनी ने इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है जिसके मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

पावरफुल बैटरी
माइक्रोमैक्स लैपबुक एल1160 Laptop में 4100 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज पर यह 10 घंटे तक का बैकअप देती है। इसके अलावा इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट वीजीए कैमरा भी दिया गाया है।


एक्सटरनल हार्ड डिस्क होती है कनेक्टर
इस लैपटॉप में आप ज्यादा मेमोरी के लिए एक्सटर्नल हार्ड डिस्क लगाई जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी 2.0 पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इसे सिर्फ ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें

image