28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2026: ब्राजील, इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया समेत 13 टीमों ने किया क्वालीफाई, पहली बार खेलेंगी इतनी टीम

FIFA World Cup 2026: ब्राजील, इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया समेत 13 टीमों ने 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा को मेजबान होने के नाते विश्व कप में सीधी एंट्री मिली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 12, 2025

FIFA World Cup 2026

FIFA World Cup 2026: फीफा विश्व कप ट्रॉफी के साथ मार्टिनेज। (फोटो सोर्स: IANS)

FIFA World Cup 2026: पांच बार के चैंपियन ब्राजील, इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष फुटबॉल टीमों ने 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अगले साल अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए अब तक 13 टीमें तय हो चुकी हैं। गौरतलब है कि अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा को मेजबान होने के नाते विश्व कप में सीधी एंट्री मिली है। वहीं, पूर्व चैंपियन उरुग्वे, पराग्वे और कोलंबिया विश्व कप का टिकट पाने से महज एक कदम दूर रह गए हैं। जून, 2026 से शुरू होने वाले विश्व कप में इस बार 48 टीमें खेलेंगी, जबकि पहले मुख्य टूर्नामेंट में सिर्फ 32 टीमें ही खेला करती थीं।

विंसियस बने ब्राजील की जीत के हीरो

विंसियस जूनियर के गोल से ब्राजील ने पराग्वे को 1-0 से हराकर उसका नौ मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम तोड़ दिया। ब्राजील ने अपने नए कोच कार्लो एंसेलोटी को जीत का तोहफा दिया। वहीं कोलंबिया ने अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला और विश्व कप खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप का टिकट कटा चुका है।

लगातार छठा विश्व कप खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

सऊदी अरब पर 2-1 की जीत दर्ज करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छठी बार फीफा विश्व कप में जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोनोर मेटकाफे ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में व मिचेल ड्यूक ने 48वें मिनट में गोल दागा। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में सीधे जगह बनाने के लिए पांच गोल के अंतर से हार टालनी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां मैच खेल रहे गोलकीपर मैट रियान ने पांच गोल बचाए, जिनमें आखिरी क्षणों में मिली पेनल्टी भी थी।

पांचवीं बार विश्व कप में खेलेगा इक्वाडोर

इस बीच, इक्वाडोर ने पेरू के साथ गोल रहित ड्रॉ के बाद अपने पांचवें विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस बीच बोलीविया के हाथों 0-2 से मिली शिकस्त के बाद चिली क्वालीफाई करने में विफल रहा। इस हार के बाद टीम के मुख्य कोच रिकार्डो गारेका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चिली टीम 10 देशों के बीच अंतिम स्थान पर रही। 2015 और 2016 में लगातार कोपा अमरीका कप जीतने के बाद चिली की टीम लगातार तीसरी बार विश्व कप से बाहर हो गई है। यह टीम 2018 और 2022 में भी क्वालीफाई करने में विफल रही थी।

अब तक इन टीमों ने किया क्वालीफाई

एशिया (एफसी): जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन व उज्बेकिस्तान।
ओशिनिया (ओएफसी): न्यूजीलैंड।
दक्षिण अमेरिका (कॉन्मेबोल): अर्जेंटीना, ब्राजील व इक्वाडोर।
मेजबान देश: अमेरिका, मैक्सिको व कनाडा।