5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली और तीसरे नंबर पर विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद है।

2 min read
Google source verification
KL Rahul

KL Rahul

जब भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है तो उसमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि जब भारत के लिए T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात आती है तो इस लिस्ट में ये खिलाड़ी कहीं नहीं ठहरते। वैसे भारत के लिए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं लेकिन क्या आपको पता है टी-20 इंटरनेशनल में सचिन नहीं बल्कि अन्य तीन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें से ये खिलाड़ी अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा है और लगातार T20 क्रिकेट खेल रहे हैं तो कौन है यह तीन खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं


3) KL Rahul:

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। साल 2016 से लेकर अब तक उन्होंने 62 मुकाबले टीम इंडिया के लिए खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से कुल 2018 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 110 रनों की पारी राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने T20 में 2000 रन पूरे किए और नाम की ये खास उपलब्धि


2) Virat Kohli:

पूर्व कप्तान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। साल 2010 में T20 डेब्यू करने के बाद से अब तक लगातार वह टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और इन 12 सालों में कोहली ने 105 टी-20 मुकाबले में कुल 3586 रन बनाए हैं। 122 रनों की नाबाद पारी खोली का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे करनी चाहिए ओपनिंग कोहली या राहुल?


1) Rohit Sharma:

भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। भारत के लिए पहला T20 मुकाबला खेलने से लेकर अब तक वह टीम इंडिया के लिए 137 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 3636 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 118 रनों की पारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।