
Rohit Sharma U-19 World Cup 2006
आज भले ही टीम इंडिया में जगह बनाने का पैमाना आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन हो लेकिन एक जमाना था जब अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता था। उन्हीं में से एक नाम है रोहित शर्मा जो वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 2006 में रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप खेला अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। हालांकि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा जैसे प्रसिद्ध तो नहीं हुए लेकिन फिर भी क्रिकेट फैंस के बीच काफी ज्यादा फेमस है
1) रविंद्र जडेजा:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र जडेजा 2006 में रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उस दौरान उन्होंने चार मैचों में 4 विकेट हासिल करते हुए 34 रन भी बनाए थे। इसके अलावा 2008 में वह विराट कोहली की कप्तानी में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप थे और इसके ठीक 1 साल बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2009 में वनडे और टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
2) चेतेश्वर पुजारा:
टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम की उनकी जगह को अगर किसी खिलाड़ी ने सही तरीके से भरा है तो उसका नाम है चेतेश्वर पुजारा। जी हां आपने सही सुना चेतेश्वर पुजारा को अपने करियर के शुरुआती दौर में राहुल द्रविड़ से उनकी तुलना की जाने लगी थी। पुजारा ने भी साल 2006 में रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, उस दौरान उन्होंने छह मैचों में 349 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
3) पीयूष चावला:
टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे पीयूष चावला भी साल 2006 में रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। यह बात आप में से बहुत कम को ही पता होगी लेकिन बता दें कि उस दौरान चावला ने छह मैचों में 13 विकेट लेकर टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर रहे थे। हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 38 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
Updated on:
16 Sept 2022 06:53 pm
Published on:
16 Sept 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
