
विवादों में रहे साइमंड्स
क्रिकेट जगत के लिए आज बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आई। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में निधन हो गया। आपको बता दें 46 साल के साइमंड्स की कार शनिवार रात टाउन्सविले में हादसे का शिकार हुई। कहा जा रहा है कि साइमंड्स को कई गंभीर चोटें आई। उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली। साइमंड्स अपने करियर में काफी विवादों में भी रहे। इन विवादों से उनका करियर भी खत्म हो गया। आइए आपको साइमंड्स के करियर के पांच विवादों के बारे में बताते हैं।
1) हरभजन के साथ मंकीगेट विवाद
हरभजन के साथ साल 2008 में हुए मंकीगेट विवाद काफी चर्चा में रहा था। क्रिकेट जगत एक तरह से हिल गया था। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और हरभजन बैटिंग कर रहे थे। भज्जी और साइमंड्स के बीच इस दौरान बहस हुई। भज्जी ने उन्हें बंदर कह दिया था। इसकी शिकायत दर्ज हो गई थी। सुनवाई में मैच रेफरी ने हरभजन सिंह को दोषी पाया और उन पर तीन टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया।
2) टीम मीटिंग के दौरान की गलत हरकत
ये भी घटना साल 2008 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया टीम बांग्लादेश दौर पर थी। टीम की अहम मीटिंग चल रही थी। साइमंड्स मीटिंग में मौजूद नहीं थे। पता चला कि वो मछड़ी पकड़ने गए हुए है। इसके बाद टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने उन्हें चेतावनी दी थी। इसके बाद साइमंड्स को भारत दौर के लिए भी नहीं चुना गया था।
3) पब में मारपीट
साइमंड्स के ऊपर साल 2008 में ही पब में मारपीट करने के आरोप लगे थे। एक फैन उनके साथ फोटो खिंचाना चाहता था लेकिन साइमंड्स नाराज हो गए। इसके बाद साइमंड्स ने उसके साथ मारपीट भी की। कोई सबूत ना होने के कारण साइमंड्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
4) शराब की लत
ये घटना साल 2009 की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ साइमंड्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड गई हुई थी। साइमंड्स इस दौरान एक क्लब में शराब पीकर कई घंटों तक बैठे रहे थे। एक समारोह में वो इसके बाद नशे की हालत में पहुंच गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग इस बात से काफी नाराज हुए थी। उन्होंने क्रिकेट बोर्ड से बात कर के साइमंड्स को ऑस्ट्रेलिया भिजवा दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम में इसके बाद उन्हें जगह भी नहीं मिली।
Published on:
15 May 2022 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
