21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेकर इतिहास रचा

वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच में ऐसा प्रदर्शन किया कि वो फैंस की बीच छा गए। इन गेंदबाजों ने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेकर बवाल मचा दिया था।

2 min read
Google source verification
4 bowler hat trick in their debut one day match kagiso rabada

इन गेंदबाजों ने किया कमाल

वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। गेंदबाज अपने 10 ओवर में विकेट लेने के लिए बहुत जद्दोजहद करते हैं। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ले। कई खिलाड़ी वनडे क्रिकेट के डेब्यू मैच में ही बड़ा कमाल कर देते हैं। ये प्रदर्शन हमेशा फैंस को ध्यान रहता है। सोचिए वनडे क्रिकेट में अगर किसी गेंदबाज को हैट्रिक मिले तो यह हैरान करने वाली बात होती है। कुछ ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने ये कारनामा अपने करियर में किया है।


1) वानिंदु हसारंगा

हसारंगा ने साल 2017 में वनडे डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ गॉल में किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैट्रिक ले ली थी। हसारंगा ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मॉल्कॉम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो, तेंदाई चतारा को आउट कर हैट्रिक ली थी। हसारंगा के खिलाफ जिम्बाब्वे के खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए। श्रीलंका ने आसानी से ये मैच जीत लिया था। हसारंगा इसके बाद फैंस की नजरों में आ गए थे।


2) कगिसो रबाडा

रबाडा अब बड़े खरतनाक गेंदबाज बन चुके हैं। बल्लेबाजों की वो हालत खराब कर देते हैं। कगिसो रबाडा ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में साल 2015 में किया था। अपने पहले वनडे में रबाडा ने बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह का विकेट लेकर हैट्रिक ली थी। वर्ल्ड क्रिकेट में इसके बाद रबाडा छा गए थे।


3) तैजुल इस्लाम

इस्लाम भी अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ले चुके हैं। बांग्लादेश के इस स्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपना पहला वनडे इस्लाम ने साल 2014 में खेला था। इस्लाम ने जिम्बाब्वे के पानयंगारा, न्युम्बू और चतारा को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी। इस्लाम के इस स्पेल को देखकर सभी चौंक गए थे।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेसलर Veer Mahaan के पंच से दिग्गज हुआ चारों खाने चित्त, 5वीं जीत हासिल कर मचाया बवाल

4) शेहान मदुशंका

मदुशंका ने भी अपने करियर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018 में किया था। मदुशंका ने बांग्लादेश के महमुदुल्लाह, मोर्तजा और रुबल हसैन को पवेलियन की राह दिखाई थी। श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी।