1) वानिंदु हसारंगा
हसारंगा ने साल 2017 में वनडे डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ गॉल में किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैट्रिक ले ली थी। हसारंगा ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मॉल्कॉम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो, तेंदाई चतारा को आउट कर हैट्रिक ली थी। हसारंगा के खिलाफ जिम्बाब्वे के खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए। श्रीलंका ने आसानी से ये मैच जीत लिया था। हसारंगा इसके बाद फैंस की नजरों में आ गए थे।

2) कगिसो रबाडा
रबाडा अब बड़े खरतनाक गेंदबाज बन चुके हैं। बल्लेबाजों की वो हालत खराब कर देते हैं। कगिसो रबाडा ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में साल 2015 में किया था। अपने पहले वनडे में रबाडा ने बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह का विकेट लेकर हैट्रिक ली थी। वर्ल्ड क्रिकेट में इसके बाद रबाडा छा गए थे।

3) तैजुल इस्लाम
इस्लाम भी अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ले चुके हैं। बांग्लादेश के इस स्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपना पहला वनडे इस्लाम ने साल 2014 में खेला था। इस्लाम ने जिम्बाब्वे के पानयंगारा, न्युम्बू और चतारा को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी। इस्लाम के इस स्पेल को देखकर सभी चौंक गए थे।
ये भी पढ़ें- भारतीय रेसलर Veer Mahaan के पंच से दिग्गज हुआ चारों खाने चित्त, 5वीं जीत हासिल कर मचाया बवाल

मदुशंका ने भी अपने करियर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018 में किया था। मदुशंका ने बांग्लादेश के महमुदुल्लाह, मोर्तजा और रुबल हसैन को पवेलियन की राह दिखाई थी। श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी।
