
5 indian origin players who have captained other country
क्रिकेट भारत जैसे देश मे एक त्यौहार के समान समझा जाता है। भारत मे क्रिकेट देखने वालों के अलावा खेलने वालों की संख्या भी लगभग एक समान है। लेकिन 130 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले भारत देश मे बहुत ही कम खिलाड़ी होते हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेल पाते हैं। लेकिन फिर भी लाखों हजारों खिलाड़ियों में से कुछ देश के लिए जरूर खेल पाते हैं। भारत ने क्रिकेट जगत को सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे न जाने कितने सितारे दिए हैं। इसके अलावा आप हाल के साल देखेंगे तो पाएंगे कि भारत मे कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका नही मिलता है तो वे अन्य देशों के लिए खेलने चले जाते हैं। जिसमे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और वेस्टइंडीज आदि की टीमें शामिल हैं। साथ ही इन खिलाड़ियों को विदेशी टीमों की ओर से खेलते हुए न सिर्फ सफलता मिली बल्कि कुछ खिलाड़ियों ने उस विदेशी टीम की कप्तानी भी की है।
1) नासिर हुसैन
चेन्नई में जन्मे इस क्रिकेटर का करियर इंग्लैंड के लिए बेहद ही शानदार रहा था। इंग्लैंड की टीम से खेलने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन उसका परिणाम अंत मे उनको कप्तान के रूप में मिला। नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 45 टेस्ट और 56 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की, जिसमे क्रमशः 17 टेस्ट और 28 वनडे में उन्हें जीत मिली। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का एक सफल कप्तान माना जाता है। नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 5764 रन और वनडे में 2332 रन बनाए है।
2) आशीष बगाई
आशीष बगाई का जन्म दिल्ली में 1982 में हुआ था। ये 11 साल की उम्र में कनाडा शिफ्ट हो गए थे। इन्होंने कनाडा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ क्रिकेट खेला बल्कि टीम के कप्तान भी बने। आशीष ने कनाडा के लिए 2007 से लेकर 2013 तक 27 वनडे और 4 टी ट्वेंटी मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्हें सिर्फ 8 वनडे मैचों में जीत हासिल हुई।
3) शिवनारायण चंद्रपॉल
आपको बता दें कि इनका जन्म गुयाना में हुआ था लेकिन इनके माता पिता भारतीय है। जो वेस्टइंडीज जाकर बस गए थे। इसके अलावा इन्हें अपने आर्थोडॉक्स बैटिंग स्टाइल के लिए जाना जाता था। यह पहले ऐसे इंडो कैरिबियाई खिलाड़ी है जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे। ये वेस्टइंडीज के एक होनहार और खब्बू बल्लेबाज थे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 16 वनडे और 14 टटेस्ट मैचों में कप्तानी की।
4) हाशिम अमला
हाशिम अमला गुजरात के एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनो फॉरमेट में अच्छा प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इन्होंने भारत के खिलाफ 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 14 टेस्ट, 9 वनडे और 2 टी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है।
5) आशिफ करीम
आपको बता दें कि आसिफ करीम केन्या के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उनके माता-पिता भारत से केन्या जाकर बस गए। फिर उन्होंने केन्या से क्रिकेट खेलना शुरू किया और राष्ट्रीय टीम की 21 वनडे मुकाबलों में कप्तानी भी की।
यह भी पड़े - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले 5 सबसे छोटे क्रिकेटर, इनमे से एक क्रिकेट का भगवान
Updated on:
08 Apr 2022 04:13 pm
Published on:
08 Apr 2022 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
