26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 खिलाड़ी जिन्होंने दोस्त की पत्नी या मां से बनाया रिश्ता, पीठ में घोंपा छुरा

इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने दोस्ती को शर्मशार करते हुए दोस्त की ही पत्नी या मां से रिश्ता बनाया। इस लिस्ट में क्रिकेटर्स का नाम भी शामिल है जिनसे शायद आप अनजान होंगे। वहीं अन्य खेल के खिलाड़ी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं।

3 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 12, 2022

5_players_who_made_a_relationship_with_friends_wife_or_mother.jpg

players who made a relationship with friends wife

स्पोर्ट्स की दुनिया फैंस को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। ग्लैमर से सजी इस दुनिया के पीछे की कुछ ऐसी काली सच्चाईयां भी होती हैं जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं। क्रिकेट हो या फिर अन्य खेल जब खिलाड़ी एक साथ आपस में खेलते हैं तब उनमें दोस्ती होना स्वाभाविक है लेकिन, यही दोस्ती कब उनके लिए घातक साबित हो जाती है यह बात उन्हें भी पता नहीं चलती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दोस्ती को शर्मशार कर दिया था।

मुरली विजय: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मुरली विजय एक वक्त अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था इस दौरान दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा भी मुरली विजय की दोस्त बन गईं। बहुत जल्द मुरली विजय और दिनेश कार्तिक की पत्नी की दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया। जब दिनेश कार्तिक को इस बारे में पता चल तब उन्होंने निकिता बंजारा से तलाक ले लिया।

उपुल थरंगा: श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अपने दोस्त तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की हुई है। तिलकरत्ने दिलशान और निलंका विथनगे का एक बेटा भी है। दिलशान को जब इस बारे में पता चला तब उन्होंने निलंका को तलाक दे दिया वहीं उपुल थरंगा ने इसके बाद निलंका से शादी कर ली। हालांकि, इस घटना के बाद भी दोनों खिलाड़ी श्रीलंका टीम से खेलते रहे थे।

डेलोंटे वेस्ट: बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी और एनबीए स्टार डेलोंटे वेस्ट ने अपने बेस्ट फ्रेंड जेम्स लेब्रॉयन की मां के साथ ही रिश्ते बनाए। 2010 में यह खबर काफी चर्चा में थी कि जेम्स लेब्रॉयन के क्लोज फ्रेंड डेलोंटे वेस्ट और उनकी मां ग्लोरिया के बीच अफेयर चल रहा है। उस वक्त तो जेम्स लेब्रॉयन ने इस खबर को महज एक अफवाह बताया लेकिन, 2014 में डेलोंटे और ग्लोरिया ने खुद ही अपने फिजिकल रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी थी।

टोनी पार्कर: बास्केटबॉल के जरिए लोगों के दिलों पर राज करन वाले टोनी पार्कर भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थे। टोनी पार्कर ने अपने दोस्त ब्रेंट बैरी की पत्नी के साथ रिश्ते बनाए। जब ब्रेंट को इस बात की जानकारी हुई तब उन्होंने अपनी 23 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया वहीं टोनी पार्कर की पत्नी ने भी उनसे तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें: 5 मुस्लिम क्रिकेटर्स जिन्होंने हिंदू लड़कियों से रचाई शादी, तोड़ी धर्म की दीवार

जॉन टेरी: इंग्लैंड के फुटबॉलर जॉन टेरी ने अपने दोस्त वायने ब्रिज को धोखा दिया था। जॉन टेरी ने वायने ब्रिज की मंगेतर वनेसा पेरॉसेंल के साथ रिश्ते बनाए। जैसे ही इस बात की जानकारी वायने ब्रिज को हुई वैसे ही उन्होंने अपनी मंगेतर और दोस्त से रिश्ते खत्म कर दिए।