26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6,6,6,6,6,6… फाफ डु प्लेसिस ने मार -मार के किया गेंदबाजों का बुरा हाल, फिर भी हार गई टीम

टेक्सास के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में सात छक्के और छह चौकों की मदद से 100 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 21, 2025

Faf du Plessis smashed a century in just 51 balls in MLC 2025 (Photo - X / Cricbuzz)

Texas Super Kings vs San Francisco Unicorns, Major League Cricket 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC) के 10वें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी।
डलास में खेले गए इस मुकाबले में हार के साथ सुपर किंग्स को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टीम अपने सभी तीन मुकाबले जीत चुकी थी। दूसरी ओर, यूनिकॉर्न्स ने लगातार चौथी जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान मजबूत कर लिया है।

डेवोन कॉन्वे नहीं चले

डलास में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए। इस टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। डेवोन कॉन्वे ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 9.1 ओवरों में 97 रन जोड़े। कॉन्वे 23 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए।

फाफ डु प्लेसिस का धमाकेदार शतक

इसके बाद कप्तान डु प्लेसिस ने सैतेजा मुक्कामल्ला के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को विशाल स्कोर की ओर बढ़ा दिया। मुक्कामल्ला 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। उन्होंने टीम के खाते मे 38 रन जोड़े। इसके बाद अगली ही गेंद पर डु प्लेसिस को हारिस रऊफ ने अपना शिकार बना दिया। फाफ डु प्लेसिस 51 गेंदों में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात छक्के और छह चौके जड़े।

फिन एलन-मैथ्यू शॉर्ट की तूफानी जोड़ी ने पलटा मैच

विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को उसकी ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 117 रन जोड़े। शॉर्ट 29 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों के साथ 61 रन बनाकर आउट हुए।

फिन एलन ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन जुटाए। एलन ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें आठ छक्कों और चार चौकों के साथ 78 रन ठोके, जबकि मैकगर्क ने 37 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एलम मिल्ने, डेरिल मिशेल और मोहम्मद मोहसिन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।