
AAJ ke match: खेल जगह में आज क्रिकेट और बैडमिंटन में कई मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच शुरू होगा । वहीं महिला क्रिकेट में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में दो मुक़ाबले खेले जाएंगे। वहीं बैडमिंटन में सिंगापुर ओपन चल रहा है। इसमें आज पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुक़ाबला खेलेंगी।
क्रिकेट -
क्रिकेट में आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुक़ाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसे आप फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच शुरू होगा। इसका पहल दिन आज 10 बजे से शुरू होगा। इसे आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ललित मोदी की इस हरकत के चलते शशि थरूर को देना पड़ा था इस्तीफा
इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज दो मुक़ाबले खेले जाएंगे। पहला मैच लाइका कोवई किंग्स और तिरुप्पुर के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला दोपहर 3.15 से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच चेपॉक सुपर गिलिज और डिंडीगुल ड्रैगन के बीच खेला जाएगा यह शाम 7.15 से होगा। इसे आप हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों में लाइव देख सकते हैं।
महिला क्रिकेट में आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज चल रही है। इसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के नीच खेला जाएगा। यह मैच रात 8.30 पर चालू होगा। इसे भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों में लाइव देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बाबर के इस ट्वीट ने जीता फैंस का दिल, आउट ऑफ फॉर्म कोहली से कहा 'स्टे स्ट्रांग'
बैडमिंटन -
बैडमिंटन में सिंगापुर ओपन चल रहा है। इसके महिला सिंगल्स में आज दिग्गज पीवी सिंधु का मुक़ाबला जापान की साएना कावाकामी से होगा। यह सेमीफाइनल मुक़ाबला है। इसे आओ नेटवर्क 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
Updated on:
16 Jul 2022 09:05 am
Published on:
16 Jul 2022 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
