24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: 6 साल का यह बच्चा लगाता है महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए छोटे बच्चे का वीडियो। लोग कर रहे हैं खूब पसंद और लाइक्स।

2 min read
Google source verification
ms_dhoni-3.jpg

नई दिल्ली। क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है। यहां हर आयु वर्ग के लोग क्रिकेट के दीवाने हैं। चाहे बच्चे, युवा हों या फिर बूढ़े। खासकर बच्चों में इसका क्रेज ज्यादा देखा जा सकता है। हाल ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें— क्रिकेट के कौन से नियम में लिखा है कि 30 की उम्र के बाद टीम में चयन नहीं हो सकता: शेल्डन जैक्सन

धोनी बना छोटा सा बच्चा
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने एक 6 वर्षीय बच्चे के क्रिकेट खेलने का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में यह बच्चा हेलीकॉप्टर शॉट लगा रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद लोग इस बच्चे के शॉट की तुलना धोनी के शॉट से कर रहे हैं।

कई तरह के शॉट लगाता है ये बच्चा
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जिस छोटे से बच्चे का वीडियो शेयर किया है उसमें वह लगातार हवाई फायर कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर धोनी का ट्रेडमार्क शॉट है। वैसे इस बच्चे ने इस शॉट के जरिए खुद को धोनी से तो मिलवाया ही, साथ ही ये भी दिखाया है कि उनके तरकस में कितने सारे शॉट्स हैं। उसने लेग साइड में स्लॉग स्वीप शॉट भी खेला। इस बच्चे को खेलते देखकर ऐसा लगता है कि इसे जमीनी शॉट नहीं बल्कि टी20 की तरह बस गेंदों को बाउंड्री पार भेजना आता है। आकाश चोपड़ा ने इस बच्चे को नन्हें कलाकार का नाम दिया है।

यह भी पढ़ें—धवन ने शेयर की 'ऑफ स्‍क्रीन के गब्‍बर और ठाकुर' की फोटो, साथी खिलाड़ी ने किया मजेदार कमेंट

इससे पहले आकाश ने शेयर किया था परी शर्मा का वीडियो
आकाश चोपड़ा ने इससे पहले एक और वायरल वीडियो शेयर किया था, जिसमें परी शर्मा नाम की एक छोटी लड़की हेलीकॉप्टर शॉट खेलती दिख रही थी।