
आरसीबी के खिलाफ शनिवार को मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान केकेआर की टीम। (फोटो सोर्स: ANI)
Aaron Finch on KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर का मैच शनिवार रात को बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। इससे पहले केकेआर का पंजाब के खिलाफ भी एक मैच बारिश से धुल गया था। इस तरह अब कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में पांच जीत के साथ 12 अंक है। अब उसका आईपीएल 2025 के लीग चरण में आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जिसे जीतकर भी वह सिर्फ 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी। इस तरह केकेआर अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच का कहना है कि अपनी इस हालत के लिए केकेआर खुद ही जिम्मेदार है।
केकेआर के लिए आरसीबी के खिलाफ शनिवार का मैच करो या मरो वाला था। अगर वे अपने दोनों बचे हुए मैच जीतते, तो उनके 15 अंक हो सकते थे। साथ ही उन्हें बाकी मैचों के नतीजों में भी मदद की जरूरत थी और नेट रन रेट भी बेहतर करना था। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर उन्हें सिर्फ 1 अंक मिला। अब उनके 13 मैचों में कुल 12 अंक ही हैं।
फिंच ने जियोहॉटस्टार पर कहा कि केकेआर की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। आंद्रे रसेल जैसे मैच विनर खिलाड़ी को ज्यादातर मैचों में नीचे के क्रम में भेजा गया, जिससे उन्हें मैच पर प्रभाव डालने का पूरा मौका नहीं मिला। टीम की हार के लिए केकेआर खुद ही जिम्मेदार हैं।
फिंच ने 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार को अहम बताया। उस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे। वह स्कोर उस पिच पर अच्छा माना जा रहा था। लेकिन चेन्नई ने जोर लगाकर वह मैच जीत लिया और केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
फिंच बोले कि वह मैच तो केकेआर के हाथ में था, फिर भी वे नहीं जीत पाए। इस तरह के कई मौके पूरे टूर्नामेंट में आए, जहां केकेआर की टीम एकजुट होकर नहीं खेल सकी। जहां केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, वहीं आरसीबी को 1 अंक मिलने से अब वह 12 मैचों में 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप है।
Published on:
18 May 2025 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
