
United States vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अमरीका ने एरोन जोन्स और आंद्रिस गोउस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से कनाडा को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजाई शुरुआत की है।
कनाडा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमरीका के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे अमरीका ने मात्र तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। अमरीका के लिए जोन्स ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेंद पर 10 छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। जोन्स के अलावा गोउस ने भी अर्धशतक जमाया। गोउस ने 46 गेंद पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कप्तान मोनांक पटेल ने 16 गेंद पर 16 और कोरी एंडरसन ने पांच गेंद पर नाबाद तीन रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर डक पर आउट हुए। कनाडा के लिए कलीम साना, निखिल दत्ता और डिलोन हेलिगर ने एक - एक विकेट झटके।
Published on:
02 Jun 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
