28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसिफ शेख ने भारत के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, ऐसा करने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज

आसिफ ने अपने पारी में 97 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौकों के मदद से 58 रन बनाए। इसी के साथ आसिफ भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले नेपाली बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह नेपाल के लिए 10 वनडे अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। आसिफ का विकेट 30वे ओवर में गिरा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
ashif_shekh.png

Aasif Sheikh India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवा मुक़ाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में नेपाल के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। उन्होंने धीमी शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और एक शानदार पारी खेली।

आसिफ ने अपने पारी में 97 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौकों के मदद से 58 रन बनाए। इसी के साथ आसिफ भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले नेपाली बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह नेपाल के लिए 10 वनडे अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। आसिफ का विकेट 30वे ओवर में गिरा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

आसिफ के अलावा कुशल भुर्तेल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। आसिफ और भुर्तेल ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। भुर्तेल ने 25 गेंदों में 3 चौकों और 2 सिक्स की मदद से 38 रन बनाए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। भीम शर्की (7), कप्तान रोहित पौडेल (5) और कुशल मल्ला (2) का बल्ला नहीं चला। तीनों को रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। गुलशन झा 35 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। उन्होंने 3 चौके मारे।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए यह मुक़ाबला करो या मारो मैच है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह पाकिस्तान के साथ सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग