
ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए अब्दुल रज्जाक ने कही घटिया बात तो पाक के पूर्व क्रिकेटरों ने भी उड़ाया मजाक।
Abdul Razzaq on Aishwarya Rai Bachchan: वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में 9 में से 5 मैच हारकर पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान प्वाइंट टेबल में 8 अंक के साथ 5वें नंबर पर रहा, जबकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान के दिग्गज उसे सबसे बड़े दावेदार के तौर पर पेश कर रहे थे। अब वही दिग्गज कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच एक शो के दौरान पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन को बीच में ले आए और बेहद घटिया टिप्पणी कर दी। रज्जाक के बयान के बाद मंच पर मौजूद अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ठहाके लगाकर मजाक उड़ाते दिखे। शो के इस वीडियो को भारतीय फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान में एक शो के दौरान मंच पर शाहिद अफरीदी, उमर गुल और अब्दुल रज्जाक समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बैठे हुए थे, जो वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। कोई टीम के कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठा रहा था तो कोई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोस रहा था। इसी बीच रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर बेहद घटिया टिप्पणी की।
ये कहा था अब्दुल रज्जाक ने
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि पीसीबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए आपकी नीयत भी ठीक होनी चाहिए। रज्जाक ने अजीबोगरीब उदाहरण देकर कहा कि अगर आप ये सोचेंग कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं और आदर्श बच्चे पैदा हों तो ये नहीं होगा। इसके लिए पहले आपको अपनी नीयत ठीक करनी होगी। रज्जाक की ये टिप्पणी भारतीय फैंस को बिलकुल नागंवार गुजरी है और इसकी जमकर आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद आमिर की लाइव शो में फिसली जुबान, बोले- बहन की... फिर मांगी माफी
क्या जाएगी बाबर की कप्तानी
बता दें कि ये वही पाकिस्तानी दिग्गज हैं, जो पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे थे। जब बाबर सेना उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी तो उसे कोस रहे हैं। पाकिस्तान 9 में से 5 मैच हारकर बाहर हो गया है। जिसके बाद अब टीम में बदलाव के साथ बाबर आजम की कप्तानी छीनने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली तोड़ सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
Published on:
14 Nov 2023 12:22 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
