
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। 38 वर्षीय रज्जाक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। रज्जाक ने साल 2014 में अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेला था। बात इंटरनेशनल क्रिकेट की करे तो रज्जाक ने अपना आखिरी टेस्ट 27 नंवबर 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं रज्जाक आखिरी बार पाक की वनडे टीम में 2011 में दिखे थे। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 2013 में खेला था। मतलब कुल मिला कर रज्जाक पांच साल बाद क्रिकेट के मैदान वापसी करते दिखेंगे। अगर इस अंतराल को दिन में जोड़े तो करीब 1600 दिन के बाद रज्जाक क्रिकेट में वापसी करेंगे।
पीटीवी की कप्तानी मिलने की उम्मीद-
आने वाले घरेलू सत्र में रज्जाक (38) पीटीवी की कप्तानी करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन पीसीएल में उन्हें जगह दिला देगा। रज्जाक ने डेली एक्सप्रेस से कहा कि मैं इस सीजन में पीटीवी की कप्तानी करूंगा। मैं इस समय फिट महसूस कर रहा हूं और मेरी फॉर्म अच्छी है। मुझे उम्मीद है कि घरेलू सत्र में मेरा प्रदर्शन मुझे अगले साल पीएसएल में जगह दिला देगा।
कोच की भी भूमिका भी निभा चुके हैं रज्जाक-
रज्जाक ने 2014 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट छोड़ दी थी। खुद उनका और उनकी टीम जेडटीबीएल का फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा था और टीम ग्रेड-2 में पहुंच गई थी। वह पिछले सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजी कोच भी रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में चयनकर्ताओं को बता दिया है।
अब्दुल रज्जाक का करियर ग्राफ-
रज्जाक ने आगे कहा कि हम सभी इस बात पर राजी हुए कि अगर मेरा फॉर्म और प्रदर्शन घरेलू सीजन में अच्छा होता है तो मुझे निश्चित तौर पर पीएसएल के ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा। रज्जाक ने 46 टेस्ट मैचों में 100 विकेट जबकि 1946 रन बनाए है। वही 265 वनडे में 269 विकेट और 5080 रन रज्जाक के बल्ले से निकल चुके हैं। बात टी-20 की हो तो रज्जाक ने 32 टी-20 में 20 विकेट और 393 रन बनाए है।
Published on:
07 May 2018 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
