9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 शतक ठोकने वाले इस भारतीय बल्लेबाज की होगी चौथे टेस्ट में एंट्री! पिछली दो सीरीज से गौतम गंभीर ने नहीं दिया मौका

अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट ने उनके बाद टीम में आए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। ईश्वरन का फ़र्स्ट क्लास रिकॉर्ड बहुत शानदार है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 16, 2025

अभिमन्यु ईश्वरन को मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिल सकता है। (Image Source: X/@BCCI)

Abhimanyu Easwaran, England vs India Manchester Test: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है। इस सीरीज का अगला मुक़ाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियाम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ उतार सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले दायें हाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को इस चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है।

लंबे समय से डेब्यू का इंतजार

अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट ने उनके बाद टीम में आए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। ईश्वरन का फ़र्स्ट क्लास रिकॉर्ड बहुत शानदार है।

इंडिया-ए में शानदार प्रदर्शन

एंडरसन -तेंदुलकर ट्रॉफी शुरू होने से पहले इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले गए थे। इस सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन ने की थी और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसमें दूसरे मैच में 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल थी। जिसके बाद ऐसे माना जा रहा था कि इंग्लैंड सीरीज में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। लेकिन पहले तीन मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं मिला।

साई सुदर्शन और करुण नायर का निराशाजनक प्रदर्शन

लीड्स टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने उनसे पहले साई सुदर्शन और करुण नायर को तबजजो दी। दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। करुण ने पहली पारी में डक और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे। वहीं सुदर्शन ने पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 30 रन बनाए। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में सुदर्शन की छुट्टी हुई लेकिन करुण टीम में बने रहे और ईश्वरन को एक बार फिर नज़रअंदाज़ कर दिया गया।

करुण नायर ने किया निराश

करुण अगले दोनों मुकाबलों में भी कुछ खास नहीं कर पाये हैं। उन्होंने अबतक तीन मैचों की 6 पारियों में 21.83 के औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में अब ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो ईश्वरन का यह डेब्यू मैच होगा।

अभिमन्यु ईश्वरन का शानदार रिकॉर्ड

ईश्वरन ने अबतक 103 फ़र्स्ट क्लास टेस्ट मैचों में 48.70 की शानदार औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक भी ठोके हैं। फ़र्स्ट क्लास वनडे की बात करें तो ईश्वरन ने 89 मैचों में 47.03 के औसत से 3857 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 टी20 मुक़ाबले भी खेले हैं। यहां उन्होंने 37.53 के औसत से 976 रन बनाए हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग