
Abhishek Dalmia
कोलकाता : अभिषेक डालमिया (Abhishek Dalmia) को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इस पद को संभालने वाले वह सबसे युवा व्यक्ति हैं। उनकी उम्र महज 38 साल है। उनके साथ सौरव गांगुली के बड़े भाई और बंगाल रणजी टीम के पूर्व बल्लेबाज स्नेहाशीष गांगुली सचिव पद के लिए चुने गए। उनका भी चयन निर्विरोध हुआ। अभिषेक डालमिया बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के पुत्र हैं।
गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से खाली था यह पद
सीएबी अध्यक्ष का पद सौरभ गांगुली के इस पद से हटने के बाद से खाली पड़ा था। वह पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। अभिषेक डालमिया अभी तक कैब के सचिव थे। अब वह सीएबी के 18वें अध्यक्ष बने हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सीएबी का अध्यक्ष उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। वह समर्थन करने के लिए हर सदस्य का शुक्रिया अदा करते हैं।
टीम की तरह काम करने की रहेगी कोशिश
अभिषेक डालमिया ने कहा कि मैदान के बाहर भी क्रिकेट एक टीम गेम है और वह पूरी कोशिश करेंगे कि एक टीम की तरह काम करें। उन्होंने आशा जताई कि बोर्ड के मौजूदा सदस्यों और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।
पिता और गांगुली से तुलना नहीं चाहते
अभिषेक ने कहा कि वह अपनी तुलना सौरव गांगुली या अपने पिता जैसे सीएबी के कई पूर्व अध्यक्षों से नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि वह अपनी तुलना सीएबी के पूर्व अध्यक्षों से नहीं कर सकता, क्योंकि उनका कद अलग था। अभिषेक ने कहा कि उनके लिए यह भावुक पल है, क्योंकि वह आज अपने पिता के कमरे में बैठे हैं।
नए बोर्ड अध्यक्ष की प्राथमिकता
सीएबी के नए अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बोर्ड के विकास के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि उनका ध्यान वह ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडोर सुविधाओं को मजबूत करने पर रहेगा और उनकी कोशिश होगी कि यह अगले महीने से ही शुरू हो जाए।
Updated on:
06 Feb 2020 06:45 pm
Published on:
06 Feb 2020 06:21 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
