27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर सामने आया फिक्सिंग का जिन्न, कोई भी मैच कर सकते है आसानी से फिक्स

इस एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच तब विवादों में आ गया जब इंग्लैंड के एक अखबार ‘द सन’ ने पर्थ टेस्ट मैच को फिक्स करने का दवा किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Dec 14, 2017

ICC,IPL,England cricket team,2017 Ashes Test series,Australian cricketer,Ashes,spot fixing,spot fixing in ipl,bbl,

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच तब विवादों में आ गया जब इंग्लैंड के एक अखबार ‘द सन’ से कुछ बुकीज ने पर्थ टेस्ट मैच को फिक्स करने का दवा किया गया। जी हां! इग्लैंड के मशहूर अखबार द सन ने खुलासा किया है के उनके पास कुछ लोग आए थे जो इस टेस्ट मैच को आसानी से फिक्स करने का दवा कर रहे थे।

आईपीएल, बिगबैश और एशेज सीरीज तक शामिल है।
ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ की रिपोर्ट में दावा किया है कि स्पॉट फिक्सरों ने पर्थ टेस्ट को फिक्स कर मैच से जुड़ी जानकारी देने की बात की है। द सन का कहना है के उसके पास कुछ भारतीय बुकीज आए थे जिनका दावा था कि वे इस सीरीज को फिक्स कर करोड़ों रूपए कमा सकते है। उनका कहना था की करोड़ो रूपए की मदद से मैच को फिक्स किया जा सकता है और मैच की सारी जानकारी जैसे किस सेशन में कितने रन बनेंगे, कितने ओवर में कितने रन बनेंगे, कितने विकेट गिरेंगे ये सब पता लगाया जा सकता है और मैच को आसानी से फिक्स किया जा सकता है। ये बुकीज कोई भी मैच फिक्स कर सकते है, इनमें आईपीएल, बिगबैश और एशेज सीरीज तक शामिल है। इस खुलासे ने एशेज सीरीज पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। हालांकि, मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग हुई नहीं है।

इसकी जानकारी आईसीसी को भी दी
इस अखबार ने इसकी जानकारी आईसीसी को भी दी है। आईसीसी के एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अखबार से मिली जानकारी को गंभीरता से लिया जाएगा और सारे तथ्यों को परखा जा रहा है। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए इस मामले पर जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। ये पहली बार नहीं है जब फिक्सिंग का जिन्न सामने आया हो इससे पहले बिगबैश और आईपीएल में बार बार स्पॉट फिक्सिंग की खबरे सामने आती रही है।