14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्तमान में टीम इंडिया के सदस्य और क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार को डेट कर चुकी हैं जुली 2 की एक्ट्रेस

क्रिकेटर और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है, बॉलीवुड स्टार्स के क्रिकेटरों से अफेयर के चर्चे हमेशा खबरों में बने रहते हैं

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Sep 06, 2017

actress raai laxmi

क्रिकेटर और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है, बॉलीवुड स्टार्स के क्रिकेटरों से अफेयर के चर्चे हमेशा खबरों में बने रहते हैं। ये सिलसिला आज का नहीं हैं बल्कि ये 19 वीं सदी से चलता आ रहा हैं। इन अफेयर्स में किसी का सफर शादी तक पहुंचता हैं पर कुछ बीच मझधार में ही अलग हो जाते हैं। अपने डेट और अफवाहों की वजह से हर कोई विवाद का हिस्सा बना। इस बीच कुछ रिलेशनशिप ऐसे भी रहे हैं जो कभी लोगों की नज़रों में आई ही नहीं।

ताजा मामला आने वाली बॉलीवुड फिल्म जूली 2 से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। शायद ही यह बात किसी को पता हो कि जूली 2 (Julie 2) की खूबसूरत अभिनेत्री राय लक्ष्मी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को डेटकर चुकी हैं।

दरअसल साल 2008 के IPL सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के साथ राय लक्ष्मी का नाम जुड़ा था।

राय लक्ष्मी ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वो टीम की ब्रांड एम्बेसडर थीं और इसी वजह से उन्होंने धोनी के साथ काफी समय बिताया था। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका यह रिश्ता एक साल से भी कम समय तक चला। हम न तो कभी एक-दूसरे के प्रति कमिटेड हुए और न कभी हमने आपस में शादी करने पर विचार किया इसलिए पता नहीं क्यों लोग हमारे बारे में बात करते हैं।

लेकिन धोनी की बायॉपिक में राय लक्ष्मी का कैरक्टर शामिल नहीं किया गया और न ही ज्यादा लोगों को इस अफेयर के बारे में ज्यादा कुछ पता चला।

बताते चलें कि जब आने वाली फिल्म जूली 2' का टीजर रिलीज हुआ था, फिल्म की हीरोइन का चेहरा देखने की ललक लोगों में जाग उठी थी। कन्नड़ और तेलगु फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी फिल्म 'जूली 2' में जूली की भूमिका में हैं। बता दें कि 'जूली 2' राय लक्ष्मी की 50वीं फिल्म है और इसका ट्रेलर बहुत बोल्ड और हॉट है।

I can only choose one person per day, Today I chose me.😁😘❤️ #happyweekend luvlies 😘❤️

A post shared by Raai Laxmi (@iamraailaxmi) on

HAPPY ONAM to all my Kerala fans !!! God bless #stay blessed !!! ✨❤️😘

A post shared by Raai Laxmi (@iamraailaxmi) on

ये भी पढ़ें

image