
Adil Rashid, England vs Australia 2nd ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में इंग्लैंड स्पिनर आदिल राशिद शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 42 रन देकर दो विकेट झटके हैं। इसी के साथ राशिद ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
आदिल ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले स्पिनर हैं। इंग्लैंड का कोई और गेंदबाज उनके आस पास भी नहीं है। उनसे कम मोइन अली ने 11 वनडे विकेट हासिल किए हैं। वहीं महान इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपने वनडे ल्करियर में 104 विकेट चटकाए थे। महिला इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के नाम भी 100 वनडे विकेट हैं।
राशिद ने हेडिंग्ले में दूसरे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे में अपने छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (7) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। मैक्सवेल ने लेग स्पिनर को मैदान से बाहर करने की कोशिश की लेकिन सीधे डीप मिडविकेट पर कैच हो गए।
आदिल राशिद ने अगस्त 2009 में आयरलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन इस प्रारूप में दोबारा आने से पहले उन्हें लगभग छह साल तक इंतजार करना पड़ा। अपनी वापसी के बाद, राशिद सफेद गेंद के नियमित खिलाड़ी बन गए, और मोईन अली के साथ वनडे में इंग्लैंड के लिए एक शक्तिशाली स्पिन साझेदारी बनाई।
अपने अविश्वसनीय वनडे आंकड़ों के साथ-साथ, 36 वर्षीय खिलाड़ी के पास अन्य दो प्रारूपों में भी मजबूत आंकड़े हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 122 विकेट हैं और उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट मैचों में 60 विकेट लिए हैं।
Published on:
21 Sept 2024 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
