7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AFG vs BAN ODI Series 2024: बांग्लादेश के लगा तगड़ा झटका, मुशफिकुर रहीम ने बीच में ही छोड़ दी सीरीज

AFG vs BAN ODI Series 2024: बांग्लादेश ने अभी तक मुशफिकुर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। अगर लिटम दाश बुखार से नहीं उबरे तो बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

2 min read
Google source verification
AFG vs BAN 2nd ODI

AFG vs BAN ODI Series 2024: विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। अब रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रैक्चर के कारण वह बचे हुए वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। इसने बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ा दी है। लिटन दास पहले ही बुखार से पीड़ित हैं और अब रहीम सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि दूसरे और तीसरे वनडे में विकेटकीपिंग कौन करेगा। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में 92 रन से हार का सामना किया था।

टीम के फिजियो दिलावर हुसैन ने बीसीबी के बयान में कहा, "अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पारी के अंत में, विकेटकीपिंग करते समय मुशफिकुर को बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई। मैच के बाद एक्स-रे से डीआईपी जोड़ के पास बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वह रूढ़िवादी प्रबंधन के तहत हैं और दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी स्थिति और अपेक्षित रिकवरी अवधि के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।''

कौन करेगा विकेटकीपिंग?

मुशफिकुर की चोट के कारण उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी, क्योंकि 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दो विकेट पर 120 रन से आठ विकेट खोकर मात्र 23 रन पर गंवा दिए थे। वह 1 रन पर स्टंप आउट हो गए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद गजनफर ने 6-26 के आंकड़े के साथ वापसी की और बांग्लादेश को 143 रनों पर ऑल आउट कर दिया। बांग्लादेश ने अभी तक मुशफिकुर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, क्योंकि वे तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे हैं। बुखार से उबर रहे लिटन दास की अनुपस्थिति में, जाकिर अली श्रृंखला के शेष मैचों के लिए विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में 1370 खिलाड़ियों को नहीं पूछेगी कोई टीम, जानें कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है फ्रेंचाइजी