
काबुल : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( ACB ) ने करिश्माई स्पिनर राशिद खान ( Rashid Khan ) को बांग्लादेश दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ( Afghanistan cricket team ) का कप्तान नियुक्त किया है। टेस्ट मैच पांच सितंबर से जबकि त्रिकोणीय सीरीज 13 सितंबर से खेली जाएगी। बोर्ड ने टेस्ट और टी-20 दोनों सीरीज के लिए क्रमश: 15 और 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।
यो यो टेस्ट में कप्तान राशिद खान भी फेल
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट भी लिया था। बोर्ड ने हाल ही में इसे लागू किया है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिटनेस टेस्ट को 15 सदस्यीय टीम में चुने गए सिर्फ 5 खिलाड़ी पास कर पाए और 10 खिलाड़ी फेल हो गए। अफगानी मीडिया के मुताबिक तीनों फॉर्मेट के लिए नियुक्त किए गए कप्तान राशिद खान और हरफनमौला मोहम्मद नबी भी यो-यो टेस्ट में फेल हो गए। इसके बाद भी बोर्ड ने इन दसों खिलाड़ियों को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह दे दी है।
इन पांच खिलाड़ियों ने किया यो यो टेस्ट पास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे गुलबदीन नईब, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, विकेटकीपर इकराम अली खिल और रहमत शाह ही वह नाम रहे, जो यो यो टेस्ट पास कर सकें।
अफगानिस्तान की टेस्ट टीम
राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, एहसान उल्लाह जानत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमत उल्लाह शाहिदी, इकराम अली खिल, जहीर खान, जावेद अहमदी, सईद शिरजाद, यामीन अहमदजई, अफसर जजई, शापूर जादरान और कैस अहमद।
अफगानिस्तान की टी-20 टीम
राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरत उल्लाह जजई, नजीब तारकई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नजीब उल्लाह जादरान, शाहिद उल्लाह कमाल, करीम जानत, गुलबदीन नैब, फरीद अहमद मलिक, शफीक उल्लाहुल्लाह नवीन उल हक और रहमान उल्लाह गुरबाज।
Updated on:
20 Aug 2019 08:29 pm
Published on:
20 Aug 2019 08:26 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
