6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व चैंपियन श्रीलंका को भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री

AFG vs SL : अफगानिस्तान ने अक्सर जबरदस्त प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत की बड़ी टीमों को हराया है। अफगानिस्तान ने एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक हर जगह शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच एक बार फिर अफगानिस्तान ने श्रीलंका की टीम को उसी के घर में हरा दिया है। इस तरह 1996 में वर्ल्ड कप विजेता रही श्रीलंका के लिए भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में सीधी एंट्री नहीं मिलने का खतरा बढ़ गया है।

2 min read
Google source verification
afghanistan-beats-sri-lanka-in-1st-odi-icc-mens-cricket-world-cup-super-league-points-table-update.jpg

विश्व कप जीतने वाले श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री!

AFG vs SL ODI Series : अफगानिस्तान की टीम को भले एसोसिएट नेशन न हो, लेकिन अफगानिस्तान ने हमेशा जबरदस्त प्रदर्शन कर क्रिकेट की बड़ी टीमों को हराया है। अफगानिस्तान को ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज खेलने का मौका नहीं मिलता है। हालांकि उसने एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक हर जगह शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच एक बार फिर अफगानिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को उसी के घर में 60 रन से हरा दिया है। अगर अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर पाने में कामयाब हो गई तो यह श्रीलंका के लिए बड़ा झटका होगा। 1996 में वर्ल्ड कप विजेता रही श्रीलंका के लिए भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में सीधी एंट्री मुश्किल हो जाएगी।

दरअसल, वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने वाली सभी टीम जो भी एकदिवसीय सीरीज खेलती हैं, उन्हें आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के तहत ही खेला जाता है। इस लीग में भारतीय टीम मेजबान होने के चलते सीधे क्वालीफाई करेगी। जबकि अन्य 8 टीम टॉप रैंकिंग के आधार पर विश्व कप सीधे एंट्री करेंगी। इसके अलावा अन्य सभी टीम 5 अन्य एसोसिएट देशों के साथ क्वालिफायर राउंड खेलेंगी। इस लिस्ट में अभी 13 टीमों के नाम हैं, जिसमें वर्तमान में भारत टॉप पर है तो नीदरलैंड 13वें स्थान पर है।

अफगानिस्तान की स्थिति काफी मजबूत

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर अफगानिस्तान ने पहले मैच में 60 रन से शानदार जीत दर्ज की है। इस तरह सुपर लीग में अफगानिस्तान ने अपने 13वें मैच में 11वीं जीत हासिल की है। अफगानिस्तान लिस्ट में 7वें पायदान पर है। अगर अफगान की टीम श्रीलंका से बचे हुए दो में से एक भी मैच टीम जीत जाती है तो उसके पास भारत और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा। अफगानिस्तान के 11 मैच जीतने के बाद 110 अंक हैं। जबकि नंबर 3 से नंबर 6 तक क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 120 अंक हैं। अगर अफगानिस्तान सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो वह इंग्लैंड को भी पछाड़ देगा।

यह भी पढ़े - न्यूजीलैंड से हारने के बाद छलका इस दिग्गज बल्लेबाज का दर्द, कहा- इस एक वजह हारे मैच

बचे हुए पांचों मैच जीतने के बाद सीधे एंट्री मुश्किल

इस तरह श्रीलंका का सीधे एंट्री करना मुश्किल हो गया है। श्रीलंका 19 मैचों में से महज 6 मैच ही जीत सका है और 10वें स्थान पर है। श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ दो और मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे खेलने हैं। ऐसे में अगर श्रीलंका पांचों मैच भी जीतती है तो उसके सिर्फ 112 अंक होंगे। जबकि अन्य टीम जैसे ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। श्रीलंका पर सीधे एंट्री नहीं मिलने का खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़े - कप्तान धवन दूसरे वनडे में करेंगे कई बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री