20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी देश के इस क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल सकेगा क्रिकेट, जानें क्‍यों

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इहसानुल्लाह जनत को भ्रष्टाचार में संलिप्‍त पाए जाने के बाद 5 साल के लिए सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
afghanistan cricketer ihsanullah janat banned

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इहसानुल्लाह जनत को भ्रष्टाचार में संलिप्‍त पाए जाने के बाद 5 साल के लिए सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 7 अगस्त को कहा कि काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के दौरान एसीबी और आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन हुआ था। एसीबी ने कहा कि जनत को आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जिसमें मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को ठीक करने के लिए अनुचित प्रभाव या प्रयास शामिल हैं।

सभी उल्लंघनों को ध्यान में रखते हुए, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है। जनत ने गतिविधियों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। बता दें कि जनत ने अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट, 16 एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें क्रमशः 110, 307 और 20 रन बनाए हैं।