22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कप्तानी मिलने से खुश नहीं हैं राशिद खान, बोर्ड की रणनीति पर उठाए सवाल

एसीबी ने असगर से छीन ली थी तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी। एसीबी ने शुक्रवार को तीनों फॉर्मेट्स में बनाए थे नए कप्तान। राशिद खान को बनाया गया टी-20 टीम का कप्तान।

2 min read
Google source verification
Rashid Khan

नई दिल्ली। इसी साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम के नियमित कप्तान असगर अफगान को हटाने के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के फैसले की आलोचना हो रही है।

टीम के दो अहम सदस्यों राशिद खान और मोहम्मद नबी ने बोर्ड के इस फैसले की आलोचना की है। दोनों ने ट्विटर के माध्यम से बोर्ड द्वारा कप्तानों के बदलने के समय पर सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि एसीबी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले शुक्रवार को कप्तान असगर अफगान को तीनों प्रारुपों की कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह नए कप्तान नियुक्त किए थे।

एसीबी ने असगर के चार साल की कप्तानी को समाप्त कर गुलबदिन नैब को वनडे, राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान चुना।

इस मामले में नबी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि असगर ने टीम की कप्तानी अच्छे से की थी और उनके मार्गदर्शन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। असगर ने नबी के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी।

नबी ने ट्वीट में ये लिखा-

नबी ने ट्वीट में लिखा, "टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते और अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ते देखने के बाद मैं नहीं समझता कि वर्ल्ड कप से पहले यह कप्तानी में बदलाव का सही समय है। टीम ने असगर के मागदर्शन में अच्छा किया है और मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।"

उभरते हुए खिलाड़ी राशिद को टी-20 टीम का कप्तान और वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, लेकिन राशिद ने भी इस फैसले की आलोचना की है।

राशिद ने ये कहा-

राशिद ने लिखा, "चयन समिति का सम्मान करते हुए, मैं इस फैसले के खिलाफ हूं और इसे गैरजिम्मेदाराना तथा एकतरफा मानता हूं। हमारे सामने क्रिकेट वर्ल्ड कप है, ऐसे में असगर को कप्तान बने रहना चाहिए था। उनकी कप्तानी टीम की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तानी में इस तरह के बदलाव से अनिश्चितता का माहौल बनता है और टीम के मनोबल पर भी असर पड़ता है।"

आपको बता दें कि राशिद और नबी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल रहे हैं।

कप्तान बदलने पर एसीबी का यह पक्ष-
एसीबी के अध्यक्ष अजीजुल्ला फाजली का कहना है कि कप्तानी में बदलाव होने से युवा कप्तानों को कप्तानी करने का मौका मिलेगा, जो देश में इस खेल के भविष्य हैं। उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप में हमें नौ देशों के खिलाफ खेलना है। हमने सोचा कि कप्तानी बदलने का यह अच्छा समय है।

खेल समाचार ( Sports News )से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट समाचार ( Cricket News ), फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.